मंगलवार, गुरुवार, शनिवार के दिन बाल धोना शुभ है या अशुभ? क्या महज अन्धविश्वास है या वैज्ञानिक तर्क ?
एक मान्यता जिसे हम प्राचीन काल से अपनाते आ रहे हैं क़ि मंगलवार, वीरवार और शनिवार को केश नहीं धोने चाहिए। क्या ये महज अंध विश्वास है या इसके पीछे कोई वैज्ञानिक तर्क है। ज्योतिष या वास्तु क़ि क्या राय है? इस वीडियो को अंत तक देखिये और अगर कोई प्रश्न या सुझाव हैं तो कृपया कमेंट बॉक्स में लिखें।

You must sign in to vote