
कब है छठ (खरना) 2020: खरना छठ का डेट, तारीख और मुहूर्त
वैसे तो साल भर में कई तीज त्योहार आते हैं. लेकिन छठ पूजा हिंदुओं का खास त्यौहार है. यही कारण है कि इसे महापर्व कहा जाता है. साल में चैत्र शुक्ल षष्ठी व कार्तिक शुक्ल षष्ठी को दो बार छठ पूजा मनाया जाता है. इस बार कार्तिक छठ पूजा 18 नवंबर से आरंभ हो रही है.
छठ पूजा की धूमधाम देशभर में देखने को मिलती है. लेकिन खासकर बिहार-झारखण्ड में इस पर्व को लेकर अलग ही उत्साह होता है. दीवाली के छह दिन बाद से ही छठ पूजा की शुरुआत होती है. सूर्य देव की अराधना वाला ये पर्व एक उत्सव के तौर पर पूरे चार दिनों तक चलता है, जिसकी शुरुआत कार्तिक शुक्ल चतुर्थी से होती है और कार्तिक शुक्ल सप्तमी को खत्म होती है.
18 नवंबर (पहला दिन)- छठ पूजा के पहले दिन को नहाय खाय के नाम से जाना जाता है. इसमें घर की साफ-सफाई पूरी तरह से की जाती है और अगले तीन दिनों तक मांसहारी भोजन पर पूरी तरह से प्रतिबंध होता है. नहाय खाय के दिन अरवा चावल, लौकी की सब्जी और अन्य कई तरह के भोजन बनाए जाते हैं. इसे भोग लगाकर प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है.
19 नवंबर(दूसरा दिन)- छठ पूजा के दूसरे दिन को खरना कहा जाता है. इस दिन शाम के वक्त खीर का प्रसाद बनता है, जिसे पूरे दिन के उपवास के बाद व्रति ग्रहण करती है और इसके बाद अगले 2 दिनों तक अन्न जल ग्रहण नहीं करती. खरना के दिन विशेषकर गुड़ की खीर, घी लगी हुई रोटी और फलों का प्रसाद होता है.
आज हमने बात की छठ (खरना) के बारे में। कल हम बात करेंगे छठ पूजा (डाला) के बारे में। बने रहिये निष्ठा ध्वनि के साथ।
