
कब है छठ पूजा (उषा अर्घ्य) 2020: उषा अर्घ्य / प्रातः अर्ध्य छठ का डेट, तारीख और मुहूर्त
छठ पूजा की धूमधाम देशभर में देखने को मिलती है. लेकिन खासकर बिहार-झारखण्ड में इस पर्व को लेकर अलग ही उत्साह होता है. दीवाली के छह दिन बाद से ही छठ पूजा की शुरुआत होती है. सूर्य देव की अराधना वाला ये पर्व एक उत्सव के तौर पर पूरे चार दिनों तक चलता है, जिसकी शुरुआत कार्तिक शुक्ल चतुर्थी से होती है और कार्तिक शुक्ल सप्तमी को खत्म होती है.
अब तक हमने चर्चा की छठ पूजा (खरना) और छठ पूजा (डाला) के बारे में। आज हम बात करेंगे छठ पूजा के आखिरी दिन उषा अर्ध्य या प्रातः अर्ध्य के बारे में।
21 नवंबर (चौथा दिन)- चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दी जाती है इसलिए इसे उषा अर्घ्य भी कहा जाता है.इस दिन सूर्योदय से पहले ही नदी पहुंचकर उगते सूर्य को अर्घ्य देने की प्रथा है. इसके बाद व्रति सूर्य देव से अपनी मनोकामना मांगने के बाद प्रसाद ग्रहण कर अपना व्रत खोलती है.
छठ पूजा मुहूर्त –
21 नवंबर (उषा अर्घ्य) सूर्योदय का समय :सुबह 6 बजकर 48 मिनट
