
धन प्राप्ति के लिए फिटकरी के अचूक उपाय
कर्ज से मुक्ति और व्यापार में तरक्की पाने के लिए करें फिटकरी के अचूक उपाय
देखने में फिटकरी साबुत नमक की तरह होती है। फिटकरी का प्रयोग एंटीसेप्टिक के रूप में घाव आदि पर किया जाता है। फिटकरी में औषधिय गुण तो पाए ही जाते हैं तंत्र शास्त्र में भी इसके कई उपाय बताए गए हैं। फिटकरी के उपाय आपको कई समस्याओं से निजात दिला सकते हैं। वास्तु में भी फिटकरी का बहुत महत्व माना जाता है। फिटकरी के उपाय करके आप घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकते हैं साथ ही इसके उपायों से व्यापार और धन संबंधित समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है। जानते हैं फिटकरी के उपाय-
1.अगर आपके व्यापार में लगातार परेशानियां आ रही हैं तो किसी काले कपड़े में फिटकरी का टुकड़ा लेकर उसे अपने व्यापार स्थल, दुकान आदि के मुख्य द्वार पर बांध दें। इससे उस स्थान की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी। आपके व्यापार में तरक्की होने लगेगी।
2.अगर आप कर्ज के कारण परेशान हैं आपकी आर्थिक स्थिति सही नहीं हो पा रही है तो थोड़ी सी फिटकरी लेकर उसपर सिंदूर छिड़के। उसके बाद एक पान के पत्ते में उसे कलावे की सहायता से बांध दें। संध्या के समय किसी पीपल के वृक्ष के नीचे जाकर एक बड़े पत्थर के नीचे दबा दें। यह उपाय आपके नियमित रुप से तीन बुधवार के दिन करना है। इस उपाय को करते समय यह जरुर देख लें की आपके ऊपर किसी की नजर न पड़े। इससे जल्दी ही आपको कर्ज से मुक्ति मिलती है।
3.अगर आपके परिवार में कलह का वातावरण रहता है तो रात के समय एक गिलास में पानी लेकर उसमें फिटकरी के टुकड़े डालें और पलंग की नीचे रखकर सो जाएं। सुबह उठकर वह पानी पीपल के पेड़ में चढ़ा आएं। इस उपाय को नियमित रुप से बिना नियम तोड़े एक माह तक करें। इससे आपके परिवार में शांति आएगी। परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम की भावना का विकास होगा।
