
चंदन की माला दो प्रकार की मिलती है
सफेद और लाल चंदन की। श्री राम,भगवान विष्णु, कृष्ण,भगवान दत्त आदि देवताओं की स्तुति, पूजन-अर्चन आदि में सफेद चंदन की माला से किया गया जप देखते-देखते धन-धान्य की प्राप्ति करवाता है। जबकि लाल चंदन की माला गणेश तथा दुर्गा, लक्ष्मी, त्रिपुर सुंदरी आदि देवी स्वरूपों की उपासना में प्रयोग में लाई जाती है।पैसों से जुड़ी हर समस्या दूर करेगी सफेद चंदन की माला, पढ़ाई में मिलेगी मदद
चंदन से मन और मस्तिष्क को ठंडक मिलती है। मानसिक शांति पाने के लिए चंदन बेहद उपयोगी माना जाता है और इससे बनी माला से आप एक नहीं कई तरह के लाभ प्राप्त कर सकते हैं। सफेद चंदन की माला अपने चमत्कारिक गुणों के कारण प्रसिद्ध है। बाजार में मिलने वाली मालाये किसी भी लकड़ी पर बनाकर देदी जातीहै
जो कि किसी काम की नही रहती शुद्ध चंदन की माला की पहचान ये है । कि उसकी लकड़ी में तेल होता है । जिसके कारण माला जितनी पुरानी होगी वो उतनी चमकती है एवं खुशबू देती है । एवं पानी के संपर्क में आने पर भी खराब नही होती उसका दाना हमेशा चमकता रहता है
बाजार में बिकने वाली अधिकतर चंदन की नकली मालाए कृत्रिम सुगंध से पूर्ण होती है । जो कि पहनने वाले व्यक्ति के दो तीन बार नहाने या माला में पानी लगने के बाद स्वतः ही समाप्त हो जाती है। चूकी शुद्ध सफेद चंदन की लकड़ी 22000 रु प्रति किलो आती है ।तो मित्रो आप स्वयं अंदाजा लगाए की ये मलए किस लकड़ी की बनी होंगी।जो आप मार्किट से 200-300में लेते है।
सफेद चंदन के दानों को अधिक शुभ माना जाता है। सफेद चंदन की माला को धारण करने से मन को शीतलता मिलती है। इस माला पर गायत्री मंत्र का जाप करने से शीघ्र मनोकामना पूर्ण होती है।
सफेद चंदन की माला के लाभ
इस माला को गले में धारण करने से विद्या की प्राप्ति होती है इसलिए छात्रों को ये माला जरूर धारण करनी चाहिए। अगर आपका बच्चा पढ़ाई में कमज़ोर है या उसका मन पढ़ाई में नहीं लगता है या मेहनत करने के बाद भी मनचाहा परिणाम नहीं मिलता है तो आपको सफेद चंदन की माला अपने बच्चे को धारण करवानी चाहिए।
एनर्जी के लिए
जैसा कि हमने पहले भी बताया कि इस माला से मानसिक शांति मिलती है। इसके अलावा सकारात्मक ऊर्जा की प्राप्ति के लिए सफेद चंदन की माला को धारण किया जाता है। अगर आपका मन अशांत रहता है तो आपको सफेद चंदन की माला पहन नी चाहिए। जिससे मन शांत रहता है एवं धारक का ओरा सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है। एवं सोचने समझने की शक्ति विलक्षण रूप से बढ़ जाती है।
सेहत संबंधी परेशानी
ये माला स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होती है। इसके प्रभाव से अपच और बुखार की समस्या भी दूर होती है। पर्याप्त नींद और शांति के लिए भी इस माला को धारण किया जा सकता है।
धन प्राप्ति
धन प्राप्ति के लिए भी ये माला लाभकारी मानी जाती है। अगर आपके ऊपर कर्ज बढ़ गया है या आप आर्थिक संकट से घिरे हैं तो आपको सफेद चंदन की माला से किसी भी महादेव के मंदिर में या अपने पूजा स्थान में बैठकर ‘ऊं ऋण्मुक्तेश्वर महादेवाय नम:’ मंत्र का जापएक माला रोज 41दिन करने से ऋण से मुक्ति मिलती है।
इस दिन करें धारण
बृहस्पतिवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है और इस दिन इस माला को धारण करना शुभ रहता है। सुबह स्नान के बाद पूजन स्थल में बैठकर विधिवत पूजन के बाद इस माला को धारण या स्थापित करना चाहिए।
