
लाल चन्दन की माला है, सुख सौभाग्य का दूसरा नाम
लाल चंदन की माला
चंदन 2 प्रकार के पाए जाते हैं- रक्त एवं श्वेत। चंदन का गुण शीतल है।वेदिक काल से ही चंदन चिकित्सा और कर्मकांड के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। इसी तरह से लाल चंदन ब्रह्मा जी से संबंधित है और ऐसे लोगों को इसे अवश्य धारण करना चाहिए जो कुछ बड़ा बनाना चाहते हैं अर्थात बड़े बिल्डर और आर्किटेक्ट इसे अवश्य पहनें।
धारण से लाभ:
इस माला को धारण करने से मानसिक रूप से मजबूती मिलती है।
यह अभिमंत्रित लाल चंदन की माला धारण करने से ध्यान में वृद्धि होती है।
मंगल ग्रह के अच्छे फल को प्राप्त करने के लिए भी इसे धारण किया जा सकता है।
ऐसे व्यक्ति जिनको गुस्सा बहुत आता हो उन्हें यह माला धारण करनी चाहिए, यह माला गुस्से को कम करती है जिससे व्यक्ति अपनी सारी ऊर्जा अपने काम पर लगा पाता है।
कैसे करें धारण
सबसे पहले इस अद्भुत शक्तियों से भरी अभिमंत्रित लाल चंदन माला को प्राप्त करे और मन को पवित्र रखकर अपनी मनोकामना के साथ सच्ची श्रृद्धा से इसे धारण करें

मां दुर्गा की उपासना सिद्ध रक्त चंदन की माला से करना चाहिए। और सिद्ध स्वेत चंदन की माला विष्णु, राम और कृष्ण से संबंधित जपों की सिद्धि के लिए उपयोग में लाई जाती है। इसके लिए मंत्र ‘ॐ विष्णवै नम:’ का जप श्रेष्ठ माना गया है। ग्रहक्लेश के लिए ॐ कृष्णय वासुदेवाय हरएपरमात्मने प्रणतक्लेशनाशाय गोविन्दाय नमोनमः जाप भी गृहकलेश की शांति के लिए किया जाता है
सिद्ध रक्त चंदन की माला धारण करने से नौकरीपेशा में उन्नति तो होती ही है,यह मन
को शांत करता है, जैसे तृषा, थकान, रक्तविकार, दस्त, सिरदर्द, वात पित्त, कफ, कृमि और वमन आदि। मां दुर्गा के जाप के लिए सिद्ध लाल चन्दन की माला सर्वोत्तम माला मानी गयी है। इसके अलावा मंगल ग्रह की शान्ति के लिए भी लाल चन्दन की माला का प्रयोग किया जा सकता है।
लाल चंदन की माला के लाभ
लाल चन्दन की माला सकारात्मकता प्रदान करती है। संपत्ति और समृद्धि पाने के लिए सिद्ध लाल चन्दन की माला धारण करनी चाहिए।
इस माला पर भगवती मां दुर्गा के मंत्रों का जाप करने से देवी शीघ्र प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों को धन और यश प्रदान करती हैं।
अगर आपकी कुंडली में मंगल ग्रह कमज़ोर है और इस वजह से आपको जीवन में परेशानियां आ रही हैं।अथ्वा जिन जातको को मूंगा पहनने की सलाह दीगयी हो तो वे भी रक्त चंदन की माला का इस्तेमाल कर सकते है । इससे मंगल के दुष्प्रभाव को कम किया जा सकता है।
लालं चंदन के प्रभाव से मानसिक शांति मिलती है।

