
अगर आप भी है कुंडली में शनि-राहु-केतू की महादशा से परेशान तो अपनाए यह एक सरल उपाय
शनि की महादशा से तो सभी परेशान रहते है तो उसके लिए एक सरल उपाय यह है किकीसी कुत्ते को तेल चुपड़ी हुई रोटी खिलाना।

अधिकतर लोग प्रतिदिन कुत्ते को रोटी तो खिलाते ही हैं ऐसे में यदि रोटी पर तेल लगाकर कुत्ते को खिलाई जाए तो शनि के दोषों से मुक्ति मिलती है।

ऐसा माना जाता है कि कुत्ता भैरव जी का वाहन है

और भैरव जी शिव जी के अवतार ओर शनि देव जी के गुरु है, जो लोग कुत्ते को खाना खिलाते हैं उनसे शनि अति प्रसन्न होते हैं।
शनि महाराज की प्रसन्नता के बाद व्यक्ति को परेशानियों के कष्ट से मुक्ति मिल जाती है। साढ़ेसाती हो या ढय्या या कुंडली का अन्य कोई दोष इस उपाय से निश्चित ही लाभ होता है। कुत्ते को तेल चुपड़ी रोटी खिलाने से शनि के साथ ही राहु-केतु से संबंधित दोषों का भी निवारण हो जाता है। राहु-केतु के योग कालसर्प योग से पीडि़त व्यक्तियों को यह उपाय लाभ पहुंचाता है।

