
यदि आप हर समस्याओं से पाना चाहते है मुक्ति तो पढ़िए यह उपाय
1.विवाह में विलंब हो रहा हो 4-किलो जौ और 600gm कच्चा कोयला दूध मिलाकर दरिया में डालें ,
2.मुकदमे में विजय प्राप्त करने के लिए चार दिन लगातार ठीक एक समय पर श्मशान के बाहर से श्मशान में बादाम डालें
3.एक कागज पर अपनी मनोकामना लिखकर साथ मे लोहे , ताँबा, जस्त, का एक एक टुकड़ा लेकर ज़मीन में छेद करके डाल दें और ऊपर से मिट्टी भर दें मनोकामना पूरी होगी ,
4.जायदाद आदि पूरी किमत पर बेचने के लिए काले उड़द चलते पानी मे बहाओ , लोहे की चीजो का दान करें , बादाम बच्चो में बांट दें !
5.चने की दाल लगातार धर्मस्थान में 43 दिन दें सुख , सफलता आर्थिक स्तिथि में सुधार होता है।
6. झग़डे , फसाद , और व्यपारिक घाटे से बचने के लिए अपने वजन के बराबर कोयले दरिया में बहाएं
7.आर्थिक स्तिथि ठीक करने के लिए शरीर पर सोने का चौरस टुकड़ा गले में पहनकर रखें
8.गृह की शांति सुख समृद्धि के लिए प्रतिदिन अपने भोजन में से गाय , कौआ और कुते को हिस्सा दें
9. 8 छुहारे लाल कपड़े में बांधकर प्लास्टिक की थैली में अपने पास रखे , या वाहन में रख दें और ॐ नमः शिवाय का जप करे , दुर्घटना आदि से बचाव होता है
10. किसी भी तरह से बीमारी ना जाती हो तो मरीज के वजन जितने जौ चलते पानी मे वहां दें,
11. आप को लगता है किया कराया है तो आप शाम के समय पीपल के पेड़ पास कुछ खाद्य पदार्थ रखें , और इसके बाद पीपल की पूजा करें , और पीपल की 49 बार परिक्रमा करें , इससे किया कराया , भूत प्रेत आदि दोष दूर होते हैं।
