
संकट दूर करने के सरल उपाय
- एक पानीदार नारियल लेंकर और उसे अपने ऊपर से, अर्थात जिस भी व्यक्ति को कष्ट हो उसके ऊपर से आठ बार वारने के बाद उसे किसी देवस्थान यानि मंदिर पर जाकर अग्नि में जला दें।

उक्त उपाय किसी मंगलवार या शनिवार को करना चाहिए। पांच मंगलवार अथवा शनिवार को ऐसा करने से जीवन में अचानक आए कष्ट से छुटकारा मिलेगा। यदि किसी सदस्य की सेहत खराब है तो उसके लिए भी यह उपाय उत्तम है।

- एक मिट्टी के लोटे में जल लेकर और उसमें थोड़ा-सा लाल चंदन मिला दें। उस पात्र को अपने सिरहाने रखकर रात को सो जाएं। प्रात: उठकर सबसे पहले उस जल को चौराहे में रख दें। ऐसा करने के बाद पीछे मुड़कर न देखे, टोक न लगे इसका भी ध्यान रखे । ऐसा कुछ दिनों तक करें। धीरे-धीरे परेशानी होती जाएगी।
- शुक्रवार लाल गुलाब के पूर्ण खिले हुए फूल लें। डेढ़ मीटर सफेद कपड़ा लेकर अपने सामने बिछा लें। इन पांचों गुलाब के फूलों को उसमें गायत्री मंत्र 21 बार पढ़ते हुए बांध दें। अब स्वयं जाकर इन्हें जल में प्रवाहित कर दें। हर संकट से मुक्ति मिलेगी।

यह प्रक्रिया लगातार सात शुक्रवार तक अवश्य करते रहना चाहिए, इसके बाद भी लाभ प्रतीत होने पर इस प्रयोग को जारी रख सकते हैं ।
जनवरी शुभ दिन:- 17 (सवेरे 8 उपरांत), 18, 19, 20 (दोपहर 1 तक), 21, 22 (सायंकाल 7 तक), 24 (सवेरे 10 तक), 25, 26, 27, 28 (दोपहर 1 उपरांत), 29, 30, 31 (सवेरे 9 तक)
