
जानिए कैसे बनाए चमत्कारी पपीते का फाके पैक
समय के साथ चेहरे पर झुरिया आना आजकल आम बात है लेकिन हमने ऐसा कई बार देखा है कि चेहरे पर जरूरत से ज्यादा फेशियल और केमिकल लगाने से चेहरे की त्वचा पर समय से पहले ही झुर्रियों का आना शुरू हो जाती है और त्वचा खराब होने लगती है। साथ ही आपकी उम्र भी ज्यादा दिखने लगती है लेकिन अगर आप इस समस्या को खत्म करना चाहते हैं तो हमारे पास इसका एक उपाय है इस उपाय में आपको बाजार से मिलने वाले पपीते का इस्तेमाल करना होगा।

पपीता एक ऐसा फल है जो सेहत के साथ आपकी त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद है। पपीते के इस्तेमाल से चेहरे पर निखार आ जाता है। इस फल को खाने से ब्लड प्रेशर के साथ वजन भी नियंत्रण में रहता है। पपीते के इस्तेमाल से त्वचा की रंगत भी हल्की हो जाती है। पपीते में मौजूद पेपीन पिगमेंटेशन को खत्म करता है। आज हम आपको बताएंगे हैं पपीते से फेस पैक बनाने का तरीका।
दरअसल पपीते से फेस पैक बनाने के लिए बाजार से ताजा पपीता ले। उसको बारीक टुकड़ों में काटकर उसे मैश करके पेस्ट बना लें फिर इसमें शहद मिला लें और चेहरे पर लगा ले और थोड़ी देर बाद इस पपीते के पेस्ट को ठंडे पानी से धो लें। ऐसा आपको एक हफ्ते तक करना है और आपको आपके चेहरे पर जरूर निखार देखने को मिलेगा।
