
जानिए मेहंदीपुर बालाजी धाम से जुड़े रहस्य
प्राचीन काल से ही भारत धर्म और साधना का देश रहा है। यहां प्राचीन काल से ही यहाँ मंदिर मौजूद है। जहां दूर-दूर से लोग दर्शन प्राप्ति के लिए आते हैं। यहां मंदिरों में कई ऐसे चमत्कार होते हैं जिन्हें देखकर आम आदमी और विज्ञान भी चौक जाता है। आइए आज आपको भारत के ऐसे ही एक विशेष मंदिर के बारे में बताएंगे। जिसके रहस्य विज्ञानिक प्रगति के बाद भी कोई नहीं जान पाया है। यह मंदिर आज भी सर्वश्रेष्ठ धरोहर में से एक है। यह मंदिर कोई और नहीं राजस्थान के दौसा जिले में स्थित मेहंदीपुर बालाजी का धाम है।

राजस्थान के दौसा जिले में मेहंदीपुर बालाजी का धाम भगवान हनुमान के 10 प्रमुख सिद्धपीठों में से एक माना जाता है। मान्यता के अनुसार इस स्थान पर हनुमान जी जागृत अवस्था में विराजते हैं। कहा जाता है जिस व्यक्ति के ऊपर भूत प्रेत या बुरी आत्मा का वास होता है और यहां की प्रेतराज सरकार और कोतवाल कप्तान के मंदिर की जद में आते ही चीखने चिल्लाने लगते हैं और बुरी आत्माएं भूत पिशाच आदि पलभर में पीड़ितों के शरीर से बाहर निकल जाती है। ऐसा यहाँ कैसे होता है? यह कोई नहीं जानता लेकिन सदियों से यहां मेहंदीपुर बालाजी धाम में लोग दूर-दूर से मुक्ति के लिए यहां आते हैं लेकिन इस मंदिर में रात को रुकना मना है।
