
चेहरे पर बर्फ लगाने के फायदे क्या हैं
गर्मियों का मौसम अब आने वाला है और गर्मियों में चेहरे पर एक छोटा सा बर्फ का टुकड़ा जादू की तरह काम करता है। यह ना सिर्फ आपके चेहरे को ठंडक देता है बल्कि पिंपल की समस्या या आम गर्मी में मेकअप को पिघलने से बचाता है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि चेहरे पर लगाने बर्फ के क्या फायदे है

ं
चेहरे पर बर्फ रगड़ने से आपको ठंडक का एहसास होगा साथ ही आपको तरोताजा भी महसूस होगा। चेहरे पर बर्फ लगाने से ब्लड सरकुलेशन बढ़ता है जिससे निखार आ जाता है। आज के समय में चमकती खूबसूरत त्वचा हर कोई चाहता है लेकिन धूल, मिट्टी और प्रदूषण के कारण त्वचा अपनी चमक खोने लगती है लेकिन अगर चेहरे पर आप बर्फ का टुकड़ा लगाएंगे तो इससे ब्लड सरकुलेशन सुधरता है और आप फिर से चमकती त्वचा पा सकते हैं।
यह बात जानकर आपको काफी हैरानी होगी लेकिन अगर आप रात मे नाइट क्रीम या सिरम लगाने के बाद बर्फ रगड़ते हैं तो इससे क्रीम आपकी त्वचा में अच्छे से समा जाएगी और रात को बर्फ लगाकर चेहरे पर सोना काफी फायदेमंद है।
अगर आप डार्क सर्कल की बीमारियों से जूझ रहे हैं तो आप चेहरे पर बर्फ का इस्तमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप थोड़ा सा खीरे का रस निकाले और गुलाब जल मिलाकर इस मिश्रण को फ्रिजर में जमाले फिर आइस क्यूब को अपनी आंखों के नीचे लगाएं।
चेहरे पर आइस क्यूब लगाने से मेकअप ज्यादा देर तक टिकता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका मेकअप देर तक टिके तो गर्मियों के मौसम में आप फाउंडेशन से पहले अपने चेहरे पर आइस्क्यूब रगड़ ले। इससे ना सिर्फ आपका मेकअप अच्छा लगेगा बल्कि मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा।
