
कोरोना में यह आइडिया डबल कर देंगे होली का मजा
रंगो के त्योहार होली का जो मजा है वह शायद ही किसी और त्योहार में है। इस त्यौहार में आपको अच्छा नहीं बुरा दिखना होता है। इस त्योहार पर पानी का खूब उपयोग किया जाता है। आज हम आपको ऐसे आईडियाज बताएंगे जिनसे आप पानी की बचत करके सिर्फ और सिर्फ गुलाल से होली खेलेंगे और इस बार आपकी होली यादगार रहेगी।

आप नेचुरल, हर्बल या फिर ऑर्गेनिक कलर से होली खेल सकते हैं क्योंकि यह आसानी से साफ हो जाते हैं।
आप होली सेलिब्रेशन के दौरान अलग-अलग टाइटल भी रख सकते हैं और प्रॉप्स का इस्तमाल कर सकते है।
डांस के लिए स्पेस तय कर सकते हैं कोई भी सेलिब्रेशन डांस के बिना अधूरा होता है।
होली खेलने के बाद रंगों को तुरंत साफ कर ले अधिक पानी बर्बाद ना करें।
होली पर गहरे कलर और फुल स्लीव्स के कपड़े पहने इससे कलर भी अधिक नहीं लगेगा और खेलने का मजा आएगा।
होली खेलने से पहले ही अपनी बॉडी पर अच्छे से तेल की मालिश करें और बालों में भी तेल की मसाज कर ले ताकि स्कैल्प पर किसी भी तरह का रिएक्शन ना हो।
नाखूनों पर नेल पॉलिश पहले ही लगा ले इसे पक्का रंग नहीं चढ़ेगा और ना ही नाखून खराब होंगे।
अगर बालों में तेल और त्वचा पर क्रीम लगाना भूल गए हैं तो होली के तुरंत बाद हल्के हाथों से तेल की मालिश कर ले। इससे कलर आसानी से निकल जाएगा।
