
Knowledge आचार्य चाणक्य के अनुसार बेकार है ऐसे लोगों का जीवन
Knowledge - महान विद्वान आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में बताया है कि आदर्श जीवन कैसा होता है, साथ ही उन्होंने आदर्श जीवन जीने के तरीके भी बताए हैं। चाणक्य नीति कहती है कि यदि व्यक्ति अपने जीवन में कुछ खास काम न करे तो उसका जीवन व्यर्थ है। उन्होंने चाणक्य नीति में बताया है कि किन स्थितियों में व्यक्ति धरती पर बोझ की तरह हो जाता है। यहां तक कि ऐसे लोगों का साथ दूसरों तक का जीवन बर्बाद कर देता है।
बेकार है ऐसे लोगों का जीवन
ज्ञान न लेने वाले लोग – जो लोग ज्ञान अर्जित न करें, उनका जीवन बेकार है। जीवन में जितना संभव हो व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा ज्ञान लेने की कोशिश करनी चाहिए।
पूजा-पाठ और दान न करने वाले लोग – ऐसे लोग जो भगवान की भक्ति नहीं करते हैं और कभी दान-पुण्य नहीं करते हैं, ऐसे लोगों का जीवन बेकार है। व्यक्ति को अपने इस जन्म और अगले जन्म को बेहतर बनाने के लिए भगवान की आराधना भी करनी चाहिए और जरूरतमंदों को दान भी करना चाहिए।
अच्छा आचरण न करने वाले लोग – ऐसे लोग जिनका आचरण खराब हो. जिनके काम उनकी और उनके परिवार की छवि खराब करें, ऐसे लोग भी धरती पर बोझ के समान हैं। व्यक्ति को हमेशा ऐसा आचरण करना चाहिए जो उसे और उसके परिवार को सम्मान दिलाएं।
The great scholar Acharya Chanakya has told in his Niti Shastra that what is an ideal life, as well as he has given ways to lead an ideal life.