
shagun आखिर क्यों शगुन के लिफ़ाफ़े में एक रुपया रखा जाता है ?
shagun -आपने अक्सर देखा होगा कि शादी-ब्याह के मौके पर लोग शगुन के लिफाफे देते हैं। जिसके साथ 1 रुपए का सिक्का लगाकर दिया जाता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि लोग ऐसा क्यों करते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि इसके पीछे कोई अंधविश्वास है तो, आप गलत सोच रहे हैं क्योंकि इसके पीछे विज्ञान छिपा हुआ है। तो चलिए आपको बताते हैं कि लोग ऐसा क्यों करते हैं।
शगुन के लिफ़ाफ़े में क्यों रखा जाता है एक रुपया –
101, 251, 501, 1001 जैसी संख्याएं अविभाज्य हैं। इसका मतलब है कि जब आशीर्वाद के रूप में 1 रुपए का सिक्का जोड़कर देते हैं तो आपकी शुभकामनाएं अविभाज्य हो जाती हैं। इस तरह प्राप्तकर्ता के लिए वो 1 रुपया वरदान बन जाता है। शगुन का 1 रुपया निवेश का चिन्ह माना जाता है। 1 रुपए के अलावा शेष धनराशि को शगुन लेने वाला खर्च कर सकता है। वहीं 1 रुपया विकास का बीज होता है। शगुन देते समय यही कामना की जाती है कि जो धन हम दान देते हैं। वो बढ़ता जाए और हमारे रिश्तेदारों के लिए समृद्धि लाए। ऐसे में इस 1 रुपये को खुशी के साथ अपने प्रियजनों को दान देना चाहिए।
You must have often seen that on the occasion of marriage, people give envelopes of omen. With which a coin of 1 rupee is given by putting it.
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
You must sign in to vote