
vastu आखिर क्यों लाफिंग बुद्धा कभी खुद नहीं खरीदना चाहिए ?
vastu - वास्तु में हर वस्तु के लिए एक विशेष दिशा को निर्धारित किया गया हैं। अगर उस वस्तु को उसी स्थान पर रखा जाए तो इससे हमे फायदा देखने को मिलता हैं। आज के मॉडर्न जमाने में हर व्यक्ति की ये प्राथमिकता होती हैं कि वह अपने घर का निर्माण वास्तु विशेषज्ञ कि देख रेख में ही कराये। जिस से कि उसके घर में हमेशा सुख -समृद्धि बनी रहे। और भारतीय वास्तु की तरह ही चीनी वास्तु भी हैं जिसे फेंगसुई के नाम से जाना जाता हैं।
फेंगशुई में सकारात्मकता बढ़ाने के लिए मुख्यतः फेंगशुई प्रतीको का प्रयोग किया जाता है। ये प्रतीक कई तरह के होते हैं। हर प्रतीक का अपना एक अलग महत्व होता है। इन्ही प्रतीकों में से हैं लाफिंग बुद्धा , वैसे तो आपने कई लोगो के घरो में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखी हुई देखी होगी। खुशहाली के प्रतिक लाफिंग बुद्धा की मूर्ति विभिन्न मुद्राओं में पाई जाती हैं । लाफिंग बुद्धा रखने से सुख-समृद्धि, खुशहाली और तरक्की की प्राप्त होती है। लेकिन अक्सर आपने लोगो को ये भी कहते हुए सुना होगा कि लाफिंग बुद्धा को कभी भी अपने पैसों से नहीं खरीदना चाहिए। ऐसा क्यों कहा जाता हैं। इसके पीछे की मान्यता क्या हैं वो हम आपको बताते हैं –
हमारे देश में लाफिंग बुद्धा लोग ऐसे ही सजावट के तौर पर खरीदकर अपने घर या कार्यस्थल पर लगा लेते हैं लेकिन अक्सर आपने सुना होगा कि लाफिंग बुद्धा यदि कोई आपको भेंट करे तो ही शुभ होता है। इसको स्वयं के पैसों से नहीं खरीदना चाहिए। माना जाता है कि स्वयं के पैसों से खरीदे गए लाफिंग बुद्धा से कोई उच्च परिणाम प्राप्त नहीं होता है। जब कोई आपको उपहार में लाफिंग बुद्धा देता ह। तब ही जाकर आपको इससे समृद्धि औऱ खुशहाली प्राप्त होती है। बता दे आपको -चीनी वास्तु में लाफिंग बुद्धा का बहुत ही ज्यादा महत्व माना गया है। वे लोग इसको लेकर बहुत ही ध्यान रखते हैं। लाफिंग बुद्धा धन और खुशहाली के लिए होता है इसलिए चीनी मान्यता ये कहती है कि किसी भी व्यक्ति को इतना स्वार्थी नहीं होना चाहिए कि वह धन के लिए वह लाफिंग बुद्धा की खरीदादरी करें।
माना जाता है कि जो लोग ऐसा करते हैं खुद से लाफिंग बुद्धा खरीदते हैं तो उन्हें इनका आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता है और ये केवल आपके घर या कार्यस्थल पर सजावट की वस्तु से अधिक कुछ नहीं होता है। यह तभी आपको शुभ फल प्रदान करता है, तभी आके घर में ऑफिस में खुशहाली तरक्की लेकर आता हैं। जब कोई आपको बिना किसी स्वार्थ के इसे भेंट करता है। तब लाफिंग बुद्धा अत्यंत फलकारी माने जाते हैं। और अगर आप भी चाहते हैं कि किसी व्यक्ति के जीवन में खुशहाली बनी रहे वह अपने जीवन में खूब तरक्की करे तो मन में बिना कोई स्वार्थ रखे आप भी किसी व्यक्ति को उपहार के रूप में लाफिंग बुद्धा दे सकते हैं।
In Vastu, a particular direction has been prescribed for every object. If that object is kept in that place, then we get to see the benefit from it.