
Astro tips : गुरुवार के दिन भूल से भी न करे ये कार्य , पति पर हो सकता है खतरा
Astro tips – हिन्दू धर्म में सप्ताह के सातो दिन अलग -अलग देवी देवता की पूजा करने का विधान है। जैसे कि, सोमवार के दिन भोलेनाथ की , मंगलवार के दिन हनुमान जी की , बुधवार के दिन भगवान गणेश की , इसी प्रकार से गुरुवार के दिन भगवान विष्णु को पूजने का विधान है। इस दिन व्यक्ति भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए व्रत , पूजा पाठ आदि भी करता है। इसी के साथ गुरूवार के दिन Astro tips पिले रंग का विशेष महत्त्व बताया गया है। इस दिन पिले रंग के वस्त्र धारण करने से व्यक्ति को सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
Astro tips : गुरुवार के दिन भूल से भी न करे ये कार्य , पति पर हो सकता है खतरा
लेकिन क्या आप जानते है। हिन्दू धर्म के अनुसार , कुछ ऐसे काम है जिन्हे आपको खासतौर पर गुरुवार के दिन भूल से भी नहीं करना चाहिए। अगर आप इन कार्यो को गुरुवार के दिन करते है तो ऐसा करने से आपके इष्टदेव भी आपसे रुष्ट हो सकते है। आपके ऊपर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते है। जिस से आपके सुखी जीवन पर भी प्रभाव पड़ता है। इसलिए आपको हमेशा ही इन बातो का ध्यान रखना चाहिए कि कौन से ऐसे कार्य है जिन्हे आपको गुरुवार के दिन नहीं करना चाहिए।
Astro tips गुरुवार के दिन क्या न करे –
1 सबसे अहम बात जो आपको गुरुवार के दिन ध्यान रखने की आवश्यकता है। शास्त्रों में कहा गया है कि , किसी भी महिला को इस दिन बाल नहीं धोने चाहिए। क्योंकि गुरु ग्रह किसी भी महिला की कुंडली में पति और उसके बच्चे का मुख्य कारक होता है। जिसका साफ़ मतलब होता है कि महिलाओं की कुंडली में ये ग्रह उनके पति – बच्चो से सम्बंधित होता है। जो भी महिलाएं इस दिन बाल धोती है या फिर अपने बालों को कटवाती है तो ऐसी महिलाओं का बृहस्पति कमजोर होता है और पति और बच्चे की तरक्की में बाधा एवं उनके जीवन में कष्ट उत्पन्न होने लगता है।
2 गुरूवार के दिन व्यक्ति को कपडे भी नहीं धोने चाहिए।
3 गुरूवार के दिन हर व्यक्ति को लेन – देन करने से बचना चाहिए , इस दिन इस बात का ख़ास ख्याल रखना चाहिए कि न तो आप किसी को पैसे दे और न ही किसी से पैसे ले। जब आप गुरूवार के दिन पैसे का लेन – देन करते है तो आपके ऊपर कर्ज की सम्भावना बढ़ जाती है। अगर फिर भी किसी जरुरी काम की वजह से आपको गुरुवार के दिन पैसे देने पड़े तो दोपहर के बाद या शाम के समय आपको पैसे का लेन – देन करना चाहिए।
4 महिलाओं की तरह ही इस दिन पुरुषो को भी शेविंग , बाल कटवाना ये काम नहीं करने चाहिए। जब पुरुष वर्ग गुरुवार के दिन ये कार्य करता है तो उसे संतान सुख में बाधा उत्पन्न होती है।
5 इसके अलावा आप सभी को वीरवार के दिन भूल से भी खिचड़ी नहीं बनानी चाहिए। जब आप वीरवार के दिन घर में खिचड़ी बनाते है तो इस से घर में दरिद्रता का वास होता है।