
Business नया व्यापर करने से पहले एक बार जरूर कर ये उपाय
Business - आजकल की युवा पीढ़ी अपना व्यवसाय शुरू करने की तरफ अधिक अग्रसर है। आज हर नौजवान यही सोचता है कि वह खुद से अपने किसी भी प्रकार का व्यापर शुरू करे। छोटी सी दुकान हो या फिर कोई भी बड़े शो रूम का मालिक ही क्यों न हो हर कोई अपने स्तर पर अपने व्यवसाय में अधिक से अधिक तरक्की की कामना ही करता है। अपने छोटी से लेकर बड़ी दुकानों में एक चीज़ जरूर देखी होगी उनके दुकान के बारे निम्बू मिर्ची जरूर ही टंगा रहता होगा। व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों के सामने व्यापार नहीं चलने की समस्या आए दिन आती रहती है। ऐसे में हर व्यवसायी यही चाहता है कि उसके काम को किसी भी प्रकार कि कोई नज़र न लगे। इसके लिए समय समय पर पूजा पाठ व कुछ उपाय करके भी आप अपने व्यवसाय को एक नए स्तर पर पंहुचा सकते है। आज हम अपने लेख के माध्यम से आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे है जिन्हे करके आप सफलता प्राप्त कर सकते है। ये उपाय उन लोगो के लिए और भी अधिक फलकारी साबित हो सकते है जिन लोगों ने अपना नया व्यवसाय शुरू किया है।
इन उपायों को एक बार जरूर करे –
1 हर मंगलवार के दिन पिपला के 11 पत्ते ले और उस पर चन्दन से हर पत्ते और भगवान श्री राम का नाम दो बार लिखे जैसे कि राम -राम। फिर इसके बाद इन पत्तों को हनुमान जी के मंदिर में चढ़ा दें। इस उपाय को करने से व्यवसाय में कभी असफल नहीं होंगे। यह उपाय करते समय इसके बारे में किसी को न बताएं।
2 दूसरा उपाय आप ये भी अपना सकते है कि हर सोमवार को 11 बिल्वपत्र लें तथा उनपर केसर से ‘ॐ नमः शिवाय’ लिखकर भगवान शिव को निम्नलिखित मंत्र बोलते हुए चढ़ाएं। इस मंत्र के जाप से सभी व्यवसायिक समस्या दूर हो जाएंगी। यह उपाय जातक को 16 सोमवार तक करना है।
3 अगर आप व्यापारी है तो व्यवसाय के लिए माल खरीदने जाने से पूर्व 21 रुपए किसी गुप्त स्थान पर रखकर जाएं। वापस आने के पश्चात उन रखे हुए 21 रुपए किसी दान कर दें या उन्हें भोजन कर दें। अगर आप इस उपाय को अपनाते है तो आपको लाभ जरूर ही देखने को मिलेगा।
4 अगर आपकी कोई अपनी दुकान है तो दुकान में आने वाले कस्टमर को कभी भी खाली हाथ न जाने से फिर चाहे आप उस समय सफाई या पूजा आदि किसी भी तरह का कार्य क्यों न कर रहे हो हमेशा आप यही प्रयास करे कि ग्राहक आपकी दुकान से खाली हाथ न लौटे।
5 अगर आपके व्यवसाय में रुकावट आ रही है और आपके क्लाइंट्स टूट रहे हैं तो ऐसे में गेंदे के फूल को पीसकर अपने माथे पर उसका टीका लगाएं और उसके बाद उस व्यक्ति से बात करें। यह उपाय करने से आपके क्लाइंट टूटेंगे नहीं।
On every Tuesday, take 11 leaves of Pipla and write each leaf with sandalwood and the name of Lord Shri Ram twice as Ram-Ram.