
Bhajan Singer Omi Sharma : संतोषी माता मंदिर में आयोजित 101 वें नवरात्रि मेला में प्रसिद्द सिंगर ओमी शर्मा ने गाएं ख़ास भेंट
Bhajan Singer Omi Sharma – ओमी शर्मा जी , जिन्हे भजन की दुनिया का बेताज बादशाह माना जाता है। माता की भेंट हो , बाबा श्याम के भजन हो , हिंदी सहित हरियाणवी भाषा के भी कई प्रसिद्द भजन ओमी जी ने गए है। हाल ही में ओमी जी माता संतोषी के दरबार में अपनी हाज़री लगाते हुए दिखाई दिए। यहाँ आए भक्तो को अपने भजनो के माध्यम से ओमी शर्मा जी ने सभी भक्तो को माता की भक्ति में रंग दिया।
संतोषी माता मंदिर में आयोजित 101 वें नवरात्रि मेला में प्रसिद्द सिंगर ओमी शर्मा ने गए ख़ास भेंट
जी हाँ आपको बता दे , जैसा कि आप सभी जानते है 26 सितंबर से शक्ति के महापर्व नवरात्रों की शुरुआत हो चुकी है। इन 9 दिनों में देश के सभी मंदिरो में भव्य नज़ारा देखने को मिलता है। ऐसे में नवरात्री के पहले दिन ही दिल्ली स्थित माता संतोषी के मंदिर में भी कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला। नवरात्र के दिनों में माता संतोषी के मंदिर में लाखो की संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते है। नवरात्र के इन्ही पावन दिनों को भक्तो के लिए और भी खास बनाने के लिए मंदिर कमेटी के द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कलियुग तारिणी माँ श्री सन्तोषी जी की असीम कृपा से 101 अश्विन मास नवरात्रि मेला अखंड दिव्य ज्योति प्रकाश श्री संतोषी माता मन्दिर हरी नगर, नई दिल्ली में कार्यक्रम अनुसार बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा। मेले का विशेष आकर्षण – ” माँ सन्तोषी माँ दुर्गा माँ सरस्वती श्री सद्गुरु जी एवं सद्गुरू माँ की प्रतिमाओं की भव्य सजावट, विशाल अष्ट धातु प्रतिमा एवं प्रसिद्ध रंगमंच कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम। आइये आपको कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते है –
कार्यक्रम के अंतर्गत 26 सितंबर सोमवार प्रातः 8 :30 बजे अखंड ज्योत जलाई गई। फिर दोपहर 2 बजे से कीर्तन की शुरुआत की गई जिसका समापन रात्रि 2 बजे हुआ। कीर्तन के बीच में श्री दुर्गा सप्तसती का भी पाठ किया गया। नवरात्री के दौरान 26 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक रोजाना ही भक्तो के लिए शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक भंडारे का प्रबंध किया गया है। इसी के साथ 3 अक्टूबर को मंदिर प्रशासन द्वारा माँ भगवती के विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा। जागरण का समय रात्रि 9 बजे से प्रातः 5 बजे तक रखा गया है। 4 अक्टूबर को कन्या पूजन एवं हवन के साथ नवरात्री के इस पावन मेले का समापन किया जाएगा।
नवरात्रि के पहले दिन जब ओमी जी ने अपने भजन से वह बैठे सभी भक्तो का दिल जीत लिया तो इस मौके पर निष्ठा ध्वनि की राष्ट्रिय अध्यक्ष सलोनी गुलाटी उनके साथ अंकित जी एवं सुनीता भी उपस्थित रहे। इस मौके पर निष्ठा ध्वनि को आमंत्रित करने के लिए अमित सक्सेना जी एवं संतोषी माता मंदिर की कमेटी को ख़ास धन्यवाद एवं प्रसिद्द भजन सिंगर ओमी शर्मा जी का हम आभार व्यक्त करते है।
निष्ठा ध्वनि की तरफ से आप सभी को नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं।