
hanumaan jayantee हनुमान जयंती के दिन भूलकर भी न करे ये कार्य
hanumaan jayantee - हिंदू धर्म में हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस बार हनुमान जयंती 16 अप्रैल 2022 को या रही है। ऐसे में भक्त बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए बहुत कुछ करेंगे। लेकिन इस दिन जाने अनजाने में कुछ गलतियां भी आपसे हो जाती है जिस पर शायद आपका ध्यान भी नहीं जाता होगा तो आज हम आपकी उन्ही गलतियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।
हनुमान जयंती के दिन न करे ये कार्य –
हनुमानजी की पूजा-पाठ में चरणामृत का उपयोग नहीं किया जाता है। हालांकि बहुत कम लोग ही ये बात जानते हैं। वे हनुमान पूजा में इसका प्रयोग करते हैं। जो कि गलत है। हनुमान जयंती पर भी आपको इस बात का ध्यान रखना है।
हनुमान जयंती का व्रत रख रहे हैं तो नमक खाने से बचे। इसके अलावा इस दिन जिन खाने की चीजों का दान कर रहे हैं उसका सेवन भी न करें। यह चीज मंगलवार के व्रत पर भी लागू होती है।
अगर घर में सूतक हो तो कभी भी हनुमानजी की पूजा नहीं करनी चाहिए। सूतक तब लगता है जब परिवार में किसी का निधन हो जाता है। यह सूतक व्यक्ति की मृत्यु से 13 दिन तक रहता है।
हनुमान जयंती पर भगवान की पूजा करने बैठे तो काले या सफेद रंग के कपड़े न पहनें। ये अशुभ होता है। आप चाहे तो लाल या पीले रंग के कपड़े पहन सकते हैं।
घर या मंदिर में हनुमानजी की कोई खंडित मूर्ति हो तो उसकी पूजा करने से हर हाल में बचे। इस पूजा का फल नहीं मिलता है। उल्टा नुकसान होता है। खंडित मूर्ति को नदी में ठंडा कर देना चाहिए।
In Hinduism, Hanuman Jayanti is celebrated every year on the full moon day of Shukla Paksha of Chaitra month.