
Horoscope रत्न धारण करते समय भूलकर भी न करे ये गलतियां
Horoscope - कुंडली के अशुभ ग्रहों के कारण जीवन में पैदा हुई परेशानियों को दूर करने के लिए कई तरह के उपाय बताए जाते हैं। इनमें से रत्न शास्त्र में बताए रत्न और उप-रत्न भी शामिल हैं। जातक की कुंडली में ग्रहों की स्थिति के अनुरूप विशेषज्ञ उसे संबंधित रत्न या उप-रत्न पहनने की सलाह देते हैं। लेकिन रत्न शास्त्र में रत्न धारण करने को लेकर कुछ जरूरी नियम बताए हैं। यदि इन नियमों का पालन न किया जाए तो जातक को फायदे की जगह नुकसान उठाना पड़ सकता है।
1 . रत्न शास्त्र में कुछ रत्नों को एक साथ पहनने की सख्त मनाही की गई है। यानी कि इनमें से कोई रत्न आपने धारण किया हुआ है तो उसके विपरीत रत्न को पहनने से बचना चाहिए।
2 . यदि व्यक्ति ने मोती धारण किया हुआ है तो उसे गलती से भी हीरा, पन्ना, गोमेद, लहसुनिया और नीलम धारण नहीं करना चाहिए। क्योंकि मोती का संबंध चंद्रमा से है और इसे मानसिक तनाव कम करने के लिए पहना जाता है। जबकि मोती के साथ हीरा, पन्ना, गोमेद, लहसुनिया या नीलम पहनने से व्यक्ति गहरे अवसाद का शिकार हो सकता है।
Various remedies are given to overcome the problems arising in life due to inauspicious planets in the horoscope.
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
You must sign in to vote