
tikata सुख समृद्धि के लिए घर में करे ये 4 बड़े काम
tikata - अगर आपके साथ भी ये समस्या कि अधिक मेहनत करने के बाद भी आपके पास पैसा नहीं टिकता है या फिर आपके पास धन से जुडी परेशानी रहती है। जिसे लेकर आप चिंतित रहते है तो इसके पीछे की वजह आपके घर में मौजूद वास्तु दोष हो सकता है। घर से वास्तु को दूर करने के लिए आप हमारे द्वारा बताई जा रही इन 4 चीज़ो को रख सकते है। ऐसा करने से आपके घर की नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाएंगी और आपके घर में माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।
बांसुरी – बांसुरी को वास्तु दोष दूर करने में बहुत ही कारगर उपाय माना गया है। आर्थिक समस्याओं से मुक्ति के लिए व्यक्ति को चांदी की बांसुरी घर के पूर्व या उत्तर दिशा में रखना चाहिए। आप चाहें तो सोने की बांसुरी भी रख सकते हैं।
गणेश जी की प्रतिमा – गणेश जी यूं तो हर रुप में मंगलकारी हैं। लेकिन धन और सुख में बाधा को दूर करने के लिए नृत्य करती हुई गणेश जी की प्रतिमा घर में रखना बहुत ही शुभ होता है। उत्तर-पूर्व दिशा की तरफ इसे ऐसे स्थान पर रखें जहां से सभी की दृष्टि इस पर बार-बार पड़े। अगर ऐसी प्रतिमा न मिले तो ऐसी स्थिति में आप तस्वीर भी रख सकते है।
मां लक्ष्मी और कुबेर – देवी लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति आपके घर में जरूर होगी लेकिन धन में वृद्धि के लिए लक्ष्मी के साथ घर में कुबेर की मूर्ति या तस्वीर जरूर होनी चाहिए। क्योंकि लक्ष्मी धन का सुख देती हैं लेकिन आय के बिना धन का सुख संभव नहीं है। आय कुबेर प्रदान करते हैं। इसलिए दोनों एक दूसरे के पूरक माने जाते हैं।
शंख – वास्तु विज्ञान के अनुसार शंख में वास्तु दोष दूर करने की अद्भुत क्षमता है। जहां नियमित शंख का घोष होता वहां के आस-पास की हवा भी शुद्ध और सकारात्मक हो जाती है। शास्त्रों में कहा गया है जिन घरों में देवी लक्ष्मी के हाथों में शोभा पाने वाला दक्षिणवर्ती शंख होता है वहां लक्ष्मी स्वयं निवास करती हैं।
If the problem with you is that even after working hard, you do not have money or you have problems related to money.