
haldee हल्दी से करे ये उपाय , जीवन की हर समस्या का होगा अंत
haldee - संसार में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिसके जीवन में समस्या न हो। हर व्यक्ति के जीवन में अपने स्तर पर अनेक समस्याएं होती है। लेकिन अगर समस्याएं है तो उनका समाधान भी है। ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति अपनी हर समस्या का निवारण खुद कुछ सरल उपायों के माध्यम से कर सकता है। हल्दी जिसका मुख्य रूप से प्रयोग रसोईघर में किया जाता है। लेकिन वही हल्दी आपकी समस्याओं का भी निवारण कर सकती है। हल्दी के उपाय से घर में सुख -समृद्धि भी आती है।
हल्दी के उपाय से इन उपायों का होगा अंत
हल्दी करे नज़र दोष को दूर – नज़र दोष को दूर करने के लिए एक छोटे कपड़े को हल्दी से पीला कर लें। इसमें अजवाइन के कुछ बीज डालें। इसे एक काले धागे से बांध लें । इस पोटली से जिस व्यक्ति का नजर दोष दूर करना है उसे बाध दें। एक हफ्ते में बाद इसे बहते जल में बहा दें, ये नजर दोष दूर करने के लिए बहुत ही प्रभावी उपाय है।
हल्दी के इस उपाय से होगी शादी जल्दी -अगर किसी कन्या के विवाह में देरी हो रही है तो किसी कन्या की शादी की हल्दी से उसे अपने आप को भी थोड़ी सी हल्दी लगा लेनी चाहिए, इससे विवाह में आ रही बाधा दूर होती है। हर बृहस्पतिवार को एक चुटकी हल्दी बहते हुए जल में प्रवाहित करनी चाहिए। इससे बहुत फायदा होता है । इसके अलावा कन्या को हल्दी की गांठ को किसी पीले कपड़े में बांध कर अपने पास 11 बृहस्पतिवार तक रखना चाहिए। ऐसा करने से बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है।