
garun puraad इन लोगों के घर में कभी नहीं करना चाहिए भोजन
garun puraad - गरुण पुराड़ 18 पुराणों में से एक है। इसमें श्री हरि नारायण और गरुड़ पक्षी के बीच हुई बातचीत के बारे में बताया गया है। कहते हैं कि घर में किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद गरुड़ पुराण का पाठ अवश्य कराना चाहिए. क्योंकि गरुड़ पुराण मृत्यु और मृत्यु के बाद के पूरे घटनाक्रम की स्थिति का बखान करता है। इस पुराण में कई ऐसी बातों का जिक्र मिलता है जो मनुष्य को मुक्ति दिलाने में सहायक हैं। गरुड़ पुराण में कुछ ऐसे लोगों के बारे में बताया गया है जिनके घर भूलकर भी भोजन नहीं करना चाहिए अन्यथा आपको मान-सम्मान की हानि के साथ अन्य समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे है कि आपको किन लोगों के घर में भोजन नहीं करना चाहिए।
इन लोगों के घर में कभी न करे भोजन –
1 गरुड़ पुराण में कहा गया है कि किसी चोर या अपराधी के घर भोजन करने से आप भी पाप के भागीदार बन सकते हैं । इतना ही नहीं, कहते हैं कि आपके विचार भी उन्हीं की तरह दूषित हो जाते हैं। इसलिए ऐसे लोगों के घर भोजन करने से बचना चाहिए।
2 गरुड़ पुराण में इस बात का जिक्र किया गया है कि गलत तरीके से कमाया हुआ पैसा हमेशा अशुभ फल ही देता है. दूसरों की मजबूरी का फायदा उठाकर कमाए गए पैसे वाले व्यक्ति के घर भूलकर भी भोजन न करें।
3 नशे का कारोबार करने वाला व्यक्ति न जाने कितने लोगों की जिंदगी बर्बाद करता है। इतना ही नहीं, उनके परिवार के लिए भी मुश्किलें खड़ी करता है। गरुड़ पुराण के अनुसार ऐसे लोगों के घर कदम रखना भी पाप होता है। ऐसे लोगों के घर किया गया भोजन आपको पाप का भागीदार बना सकता है।
4 अगर किसी व्यक्ति के घर लंबे समय से बीमारी फैल रही है, तो ऐसे व्यक्ति के घर जाने से भी बचें। कहते हैं कि ऐसे व्यक्ति के घर जाने से बैक्टीरिया फैल सकता है। इससे आपके घर भी बीमारियां पनपने का डर है।
Garun Purada is one of the 18 Puranas. It tells about the conversation between Shri Hari Narayan and the bird Garuda.