
Ganesh Pooja : गणेश पूजा के दौरान भूलकर भी इन फूलो को न करे अर्पित
Ganesh Pooja – गणेश चतुर्थी से आरम्भ हुआ गणेश महोत्सव जो कि अनंत चतुर्थी तक चलेगा इन 10 दिनों में भक्तगण बप्पा की बड़े ही श्रद्धा भाव से पूजा करते है। इस समय पुरे भारतवर्ष में गणेश उत्सव का पावन पर्व चल रहा है। 31 अगस्त गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा की मूर्ति को स्थापित किया जाता है।
Ganesh Pooja : गणेश पूजा के दौरान भूलकर भी इन फूलो को न करे अर्पित
तो वही अनंत चतुर्थी के दिन बप्पा का विसर्जन किया जाता है। तो वही कुछ भक्त केवल 2 , 5 या फिर 7 दिनों तक बप्पा को अपने घर रख उनका विसर्जन कर देते है।
जब गणेश जी को स्थापित किया जाता है तब उनकी पूजा -पाठ पर विशेष ध्यान भी दिया जाता है। नियम के साथ पूजा की जाएं तो भगवान गणेश अपने भक्तों के सभी दुःख को हर लेते है। भगवान गणेश की पूजा में उनके मनपसंद फूल और दूर्वा अर्पित करना सबसे उत्तम माना जाता है।
लेकिन वही कुछ ऐसे भी फूल या कुछ ऐसी भी चीज़े हैं जो भगवान गणेश को अर्पित नहीं करनी चाहिए। अगर आप ऐसा करते है तो इस से भगवान गणेश आपसे रुष्ट हो जाते है। आइये अब आपको बताते है उन फूलों के बारे मे जो भगवान गणेश पर अर्पित नहीं करने चाहिए।
बता दे आपको गणेश भगवान को कभी भी केतकी ,तुलसी व सूखे बासी फूल नहीं चढाने चाहिए। केतकी का फूल इसलिए क्यों कि उनके पिता शिव शंकर पर भी इस फूल को नहीं चढ़ाया जाता है। तुलसी का इसलिए क्यों कि पौराणिक मान्यता ये कहती है एक बार तुलसी जी ने भगवान गणेश को लंबोदर कहकर उनसे विवाह करने से इंकार कर दिया था।
तब गणेश जी ने तुलसी को श्राप दे दिया था और इसके बाद से तुलसी को चढ़ाना वर्जित माना गया है। इसी के साथ जब आप भगवान गणेश पर किसी भी प्रकार के सूखे व बासी फूल अर्पित करते है तो वह आपसे रुष्ट हो जाते है।