
Ganesh Sthapna Vidhi 2022 : गणेश चतुर्थी पर ऐसे करे गणपति बप्पा की स्थापना
Ganesh Sthapna Vidhi 2022 – हमारे हिन्दू धर्म में भगवान गणेश को प्रथम पूजनीय देव माना गया है। कोई भी शुभ कार्य हो , मांगलिक कार्य हो या फिर किसी नए काम की शुरुआत ही क्यों न हो सबसे पहले भगवान गणेश को याद करते हुए ही शुरुआत की जाती है। भक्तो को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व का बेसब्री से इंतज़ार रहता है। इसी क्रम में इस वर्ष 31 अगस्त को पुरे देश में बड़े ही धूम धाम से गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। यह पर्व हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश उत्सव के रूप में मनाया जाता है।
इस दिन तमाम बड़े से छोटे मंदिरो एवं घरों में भगवान गणेश की स्थापना की जाती है। गणेश चतुर्थी पर गणेश भगवान की स्थापना कर आने वाले 10 दिनों तक गणपति बप्पा की आराधना की जाती है। फिर उसके बाद भगवान गणेश का विसर्जन किया जाता है और बप्पा से यही मनोकामना की जाती है कि अगले बरस फिर जल्दी आना। अब जैसा कि हमने आपको बताया 31 अगस्त को भगवान गणेश की स्थापना की जाएगी। भगवान गणेश की स्थापना करते हुए पुरे विधि विधान से करनी चाहिए। तो आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से गणपत्ति बप्पा की स्थापना विधि के बारे में बताने जा रहे है। लेकिन उससे पहले आपको गणेश स्थापना का शुभ मुहर्त बता देते है।
कैसे करे गणेश जी की स्थापना –
अगर आप चाहते है भगवान गणेश अपनी कृपा आपके ऊपर बरसाए तो आपको नियमो का पालन करते हुए ही भगवान गणेश की स्थापना करनी चाहिए। इस प्रकार से करे भगवान गणेश की स्थापना
गणेश जी की स्थापना के लिए सबसे पहले जिस चौकी पर बप्पा की स्थापना करने वाले है उसे स्वच्छ कर ले। स्वच्छ करने के लिए गंगा जल का प्रयोग जरूर करके उसे शुद्ध कर ले।
अब इसके बाद आपको चौकी पर लाल कपडा बिछा लेना है और उस पर अक्षत रख देना है।
अब आपको इसके बाद उस चौकी पर बप्पा की मूर्ति को स्थापित करना है। इसके बाद भगवान गणेश को स्नान करवाए और गंगा जल का छिड़काव करे।
मूर्ति स्थापित करते समय इस बात का ध्यान रखें कि मूर्ति के दोनों ओर रिद्धि-सिद्धि के रूप में एक-एक सुपारी रखें
इसके बाद आपको भगवान गणेश की मूर्ति के ठीक दाई तरफ जल से भरा हुआ कलश रखना है।
हाथ में अक्षत और फूल लेकर भगवान का ध्यान करें।
गणेशजी के ॐ गं गणपतये नम: मंत्र का जाप जरूर करें।
भगवान गणेश को भोग लगाएं।
गणेश जी की आरती जरुर करें।