
Hanuman chalisa lyrics हनुमान चालीसा पढ़ने के नियम और इसका चमत्कारिक लाभ
Hanuman chalisa lyrics – जब भी व्यक्ति को किसी प्रकार का भय सताता है तो उसके मुख से हनुमान चालीसा ही निकलती है। हनुमान चालीसा को प्रसिद्ध कवि तुलसीदास जी ने लिखा था। हनुमान चालीसा (Hanuman chalisa ) में कुल चालीस चौपाईयां लिखी गई है। इसलिए इस इसे चालीसा पाठ भी कहा जाता है। कहते है कि जो भी व्यक्ति सच्चे मन से हनुमान चालीसा का पाठ करता है। उसके जीवन से सभी संकट व कष्ट दूर हो जाते है। Hanuman chalisa में भगवान हनुमान कि शक्तियों व साहस का बखान किया गया है। जैसा कि हम सभी जानते है कि भगवान हनुमान को उनके साहस और शक्ति के लिए लाखों लोग पूजते हैं। भगवान हनुमान को बजरंगबली के नाम से भी जाना जाता है, जिन्हें आज कलयुग में भी अमर माना जाता है। मान्यता कहती है कि आज भी भगवान हनुमान अपने भक्तों की रक्षा करने के लिए आते है।
Hanuman chalisa lyrics हनुमान चालीसा पढ़ने के नियम और इसका चमत्कारिक लाभ
Hanuman chalisa lyrics को पढ़ने का सही समय –
आपकी अधिक जानकारी के लिए बता दे , हनुमान चालीसा का पाठ सुबह या शाम के दोनों ही समय किया जा सकता है। प्रातः काल स्नान करने के बाद आपको हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। या फिर अगर आप शाम के समय हनुमान चालीसा को पढ़ना चाहते है तो शाम के समय अगर स्नान करना संभव नहीं है तो अच्छी तरह से अपने हाथों एवं पैरो को धो ले। उसके बाद स्वच्छ जगह पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करे।
Hanuman chalisa lyrics पढ़ने के नियम –
अगर आप अपने घर में हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे है तो इस बात का ध्यान रखे कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से पहले उनके आराध्य भगवान श्री राम का ध्यान करे और अगर हो सके तो भगवान श्री राम और हनुमान जी कि तस्वीर के सामने बैठकर ही हनुमान चालीसा का पाठ करे।
जब आप हनुमान जी की तस्वीर के समक्ष बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे तो तस्वीर या मूर्ति के सामने तांबे या पीतल के लोटे में जल लेकर जल की कुछ बूंदो का छिड़काव हनुमान जी और हनुमान चालीसा के ऊपर जरूर करे। इसी के साथ एक दिया और धुप भगवान हनुमान के सामने जरूर जलाएं।
हनुमान चालीसा का पाठ करते समय सबसे अहम बात है कि आप भगवान हनुमान को सिंदूर का टिका लगाना बिलकुल ना भूलें। साथ ही उनके चरणों से टीका उठाकर स्वयं के माथे पर जरूर लगाएं। ध्यान रहे हनुमानजी की पूजा में सिंदूर के टीके का बेहद महत्व है।
इन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद ही आप हनुमान चालीसा का पाठ शुरू करे। और कोशिश यही करे कि जब आप हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हो तो आपका सारा ध्यान भगवान हनुमान पर ही केंद्रित हो। बिच में आपका मन इधर – उधर न भटके शान्ति से बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करे । जिससे कि आपको इसका पूर्ण फल प्राप्त हो।
वैसे तो आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते है लेकिन अगर फिर भी आपके पास रोजाना समय नहीं है तो ऐसे में आप मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करे।
Hanuman chalisa lyrics का पाठ करने के चमत्कारिक लाभ-
1 भय से मुक्ति – जब आप हनुमान चालीसा का पाठ करते है तो आपको हर प्रकार के भय से मुक्ति मिलती है। हनुमान चालीसा में कहा भी गया है। ‘सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना’ उसी के साथ ‘भूत पिशाच निकट नहीं आवे, महावीर जब नाम सुनावे’ ये ऐसी पंक्तियाँ है जब भी आपको प्रेत बाधा का एहसास होता है तो आपके मुख से यही पंक्तियाँ निकलती है। इन पंक्तियों का जाप करने से आपके मन का अकारण भय और तनाव दूर करने में आपको मदद मिलती है।
2 रोगों से मुक्ति – आज की भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा जिसे किसी प्रकार की कोई बिमारी नहीं होगी। लेकिन अगर आप अपनी दिनचर्या में हनुमान चालीसा के पाठ को शामिल कर लेते है तो आप निरोगी काया को प्राप्त कर सकते है। इतनी ही नहीं हनुमान चालीसा के जाप से आपको आंतरिक प्रसनत्ता का भी अनुभव होगा। आपका मनोबल बढ़ता है – अगर आपको कठिन से कठिन काम को भी सरलता के साथ पूरा करना है तो इसके लिए व्यक्ति के पास मनोबल होना जरुरी है। जो भी व्यक्ति रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करते है। उनके मनोबल में वृद्धि होती है और उनके ऊपर भगवान हनुमान अपनी कृपा हमेशा ही बनाकर रखते है।
3 आपका मनोबल बढ़ता है – अगर आपको कठिन से कठिन काम को भी सरलता के साथ पूरा करना है तो इसके लिए व्यक्ति के पास मनोबल होना जरुरी है। जो भी व्यक्ति रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करते है। उनके मनोबल में वृद्धि होती है और उनके ऊपर भगवान हनुमान अपनी कृपा हमेशा ही बनाकर रखते है।
4 आध्यात्मिक बल– प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से मन और मस्तिष्क में आध्यात्मिक बल की प्राप्ति होती है। हनुमान जी को बल, बुद्धि और विद्या का दाता कहा जाता है, इसलिए हनुमान चालीसा पढ़ने से आपकी स्मरण शक्ति और बुद्धि में वृद्धि होती है। आध्यात्मिक बल की मद्द से ही व्यक्ति हर तरह के संकट और रोगों से लड़ने में सक्षम हो सकता है।
5 घर में हो रहे कलह -कलेश में मिलेगी शांति – देखा जाए तो आज के समय में कोई भी परिवार सुखी नहीं है। हार व्यक्ति के परिवार में किसी न किसी बात को लेकर कलह – कलेश रहता है। फिर चाहे वह पैसो की वजह से हो या फिर किसी अन्य वजह से। लेकिन कहा जाता है कि अगर घर परिवार में से कोई एक व्यक्ति भी हनुमान चालीसा का पाठ करता है तो इसका फायदा पुरे परिवार को मिलता है। घर में सुख शान्ति का माहौल रहता है।
6 नेगेटिविटी रहती है दूर – अगर घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होने लगता है तो ऐसे में घर से खुशियां जाने लगती है सुख -शांति का अभाव हो जाता है जीवन में परेशानियां बढ़ने लगती है। ऐसे में आपको हनुमान चालीसा का पाठ करने से फायदा मिलता है।
7 ग्रह दोष का प्रभाव होता है कम – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की चाल हमेशा ही बदलती रहती है। ग्रहो की बदली चाल कई बार आपके लिए शुभ होती है तो कई बार अशुभ भी साबित होती है। अगर आप ग्रह दोष के प्रभाव से दूर रहना चाहते है तो आपको हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
8 बुराइयों से मिलेगा छुटकारा – ये मुहावरा तो अपने सुना ही होगा जिसकी जैसी संगत होती है उस व्यक्ति का चरित्र वैसा ही होता है। नशा करना, मारपीट करना, पराई स्त्री पर नज़र रखना, क्रोध करना, लालच और ईर्ष्या से भरे रहने जैसी अनेक बुराईयों को अगर आप अपने आप से दूर करना चाहते है तो आपके लिए हनुमान चालीसा का पाठ लाभदायक साबित हो सकता है।