
हनुमान चालीसा का पाठ करने के फायदे
Hanuman Chalisa - हनुमान जी को प्रसन्न करने का सबसे सरल माध्यम हनुमान चालीसा का नियमित पाठ बताया गया है। बता दे आपको ,गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित हनुमान चालीसा में चमत्कारी शक्तियों का वर्णन किया गया है। साथ ही , ये भी बताया गया है कि इसका पाठ करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होतो है। हनुमान चालीसा एक बेहद सहज और सरल बजरंगबली की आराधना में की गई एक काव्यात्मक 40 छंदों वाली रचना है।
इसके अलावा आपको बता दे , कि तुलसीदास जी बचपन से ही प्रभु श्री राम और हनुमान जी के परम भक्त थे। तुलसीदास जी ने प्रभु श्री राम और हनुमान जी की कृपा से ही महाकाव्यों की रचना की है। मान्यता है कि हनुमान चालीसा के पाठ से कई तरह की तकलीफों का नाश हो जाता है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि के साथ आरोग्य का वास होता है। इसी के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करने से मन को शांति मिलती है। व्यक्ति हर तरह के भय से मुक्त हो जाता है। इसलिए सभी राम व हनुमान भक्तों को हनुमान चालीसा का पाठ जरूर ही करना चाहिए।
In Hinduism, there is a law to worship 33 categories of deities. Out of all these deities, the worship of Hanuman ji has been given special importance.
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
You must sign in to vote