
Chanakya Niti ऐसी स्तिथि में हर कोई छोड़ देता है आपको
Chanakya Niti – आचार्य चाणक्य की नीतियां इंसान को न केवल सफलता दिलाती हैं, बल्कि ढेरों मुसीबतों से भी बचाती हैं। ये नीतियां व्यक्ति को बताती हैं कि उसे अपने जीवन में किन बातों का पालन करना चाहिए और किन चीजों से दूरी बनाना चाहिए। वरना उसके जीवन में बुरा वक्त आने में देर नहीं लगती है।
ऐसे वक्त में अपने भी छोड़ जाते हैं साथ
चाणक्य नीति कहती है कि भले ही पैसे से सारे सुख नहीं खरीदे जा सकते हैं लेकिन यह जीवन के लिए बेहद जरूरी है। यहां तक कि जब व्यक्ति के पास पैसा नहीं होता है तो उसके अपने भी उसका साथ छोड़ देते हैं। फिर चाहे वह उसके सगे भाई-बहन हों, पत्नी हो या दोस्त, नौकर-चाकर हों। जब व्यक्ति अमीर बन जाता है तो सारे लोग उससे रिश्ते जोड़ने के लिए लालायित हो जाते हैं। इसलिए पैसा होना बहुत जरूरी है।
लेकिन धन कमाने में न करें ये गलती
आचार्य चाणक्य ने धन का महत्व बताने के साथ-साथ इसे कमाने के तरीकों के बारे में भी बताया है। चाणक्य नीति कहती है कि गलत तरीके से कमाए गए धन से बेहतर है कि व्यक्ति कम पैसे में गुजारा कर ले क्योंकि अनैतिक काम करके कमाया गया पैसा व्यक्ति के पास ज्यादा से ज्यादा 10 वर्ष तक ही ठहरता है। ऐसा पैसा कभी न कभी चला ही जाता है । साथ ही गलत काम करके कमाया गया पैसा ढेरों मुसीबतें भी लाता है। यह व्यक्ति की छवि भी खराब करता है।
The policies of Acharya Chanakya not only bring success to a person, but also save him from many troubles.