
Jaldi Shadi Ke Upay : शादी में हो रही है देरी तो आज ही कर ले हल्दी के ये टोटके
Jaldi Shadi Ke Upay – शादी जीवन का एक ऐसा मोड़ है जहां आकर आपकी ज़िन्दगी पूरी तरह से बदल जाती है। अब चाहे वो लड़का हो या लड़की। लेकिन आज की इस भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में माता – पिता की सबसे बड़ी चिंता अपने संतान की शादी करवाना है। बेटा हो या बेटी उसकी सही समय पर शादी करना हर माता -पिता की इच्छा होती है। लेकिन कभी पढाई तो कभी अपना करियर बनाने की होड़ में शादी की उम्र पीछे छूटने लगती है। तो कभी कुंडली में ग्रह नक्षत्रो की स्थिति कुछ ऐसे होती है कि शादी की बात बनते बनते बिगड़ ही जाती है। ये बाते किसी भी माता -पिता को सबसे अधिक परेशान करती है। इतना ही नहीं परेशान वो लड़का और लड़की भी हो जाते है जिसकी शादी नहीं हो पा रही हो।
Jaldi Shadi Ke Upay : शादी में हो रही है देरी तो आज ही कर ले हल्दी के ये टोटके
भले आज हमारा समाज कितना ही मॉडर्न क्यों न हो गया हो लेकिन शादी जीवन की ऐसी आवश्यकता है जिसे नकारा नहीं जा सकता है। अगर आपकी शादी में भी किसी वजह से देरी हो रही है तो आज हम आपको अपने लेख में कुछ ऐसे हल्दी के टोटके बताने जा रहे है जिन्हे करने के बाद आपकी शादी के योग बन सकते है।
जल्दी शादी के लिए करे हल्दी के ये टोटके –
अगर किसी भी जातक के विवाह में किसी भी कारणवश देरी हो रही है तो आपको एक पीले रंग का कपडा लेना चाहिए और उसमे सात हल्दी की गांठ और सात सुपाडियां रख ले और एक जनेऊ में 7 गांठे लगाकर रखे। अब एक लाल रंग का धागा ले और थोड़ी सी मात्रा में गुड़ और चने की दाल को मिलकर पीले कपड़े में डालें। इस कपडे में 7 की ही संख्या में पीले फूल रखे और फिर पोटली बना लें। इस पोटली को घर में रखी हुई माता दुर्गा की तस्वीर के पास ले जाकर रख दे। अब माता गौरी से अपनी शादी के लिए प्रार्थना करे साथ ही एक अच्छे वर /वधु की भी कामना करे। हल्दी के इस उपाय को करने के बाद अपनी शादी होने के योग बनते है।
अगर आप चाहते है आपकी शादी जल्द हो जाए तो एक पीले कपड़े में हल्दी की गांठ बांधे और कुंवारी लडकियां इसे अपने दाए हाथ के कंधे पर बाँध ले , या फिर आप इस हल्दी की गांठ को सोते समय अपने सिरहाने के निचे रखकर भी सो सकते है। इस उपाय को जब आप लगातार 5 वीरवार करते है तो आपकी शादी के योग बनने लगते है।
अब अगर आप चाहते है कि आपका विवाह में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाए तो आपको विघ्नहर्ता गणेश महाराज की शरण में जाना चाहिए। आपको बहुत सरल सा उपाय करना है आप हल्दी से नियमित रूप से गणपति जी के माथे पर तिलक लगाएं और गणेश महाराज की आराधना करे। साथ ही अगर आप अपने माथे पर भी हल्दी का तिलक करते है तो आपको सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है।
इन टोटकों के अलावा अगर आप जल्दी शादी की कामना करते है तो आपको हल्दी का दान भी करना चाहिए। हल्दी का दान करना आपके लिए अचूक उपाय साबित हो सकता है। आप किसी भी मंदिर में जाकर किसी जरूरतमंद को वीरवार के दिन सवा सौ ग्राम हल्दी और चावल का दान कर सकते है। इस उपाय को करने से जल्द ही आपके जीवनसाथी ढूंढने की तलाश खत्म हो जाएगी।