Manglik mantra | पूजा में बोले जाने वाले मांगलिक मंत्र
पूजा में बोले जाने वाले मांगलिक मंत्र
#gayatrimantrakimahima #Manglikmantra #NisthaDhawani #divyarehsyam #gayatrimantrakimahima #gaytrimantrakelaabh #samsaankali #दैवियरहस्यम #निष्ठाध्वनिकीस्पेशलक्यों
हिन्दू धर्म से जुड़े लोगों के लिए पूजा काफी महत्त्व रखती है । माना जाता है कि पूजा के माध्यम से व्यक्ति ईश्वर की प्राप्ति करता है वही , विज्ञान भी ये मानता है कि पूजा पाठ करने से व्यक्ति को शांति मिलती है। व्यक्ति कई तरह से देवी देवता की पूजा करता है। कई लोग तो सिर्फ धूपबत्ती दिखाकर अपने ईश्वर को प्रसन्न करना चाहते है तो कई लोग पुरे विधि विधान के साथ मन्त्र उच्चारण आदि करते हुए अपने इष्टदेव को पूजते है। आप पूजा किसी भी तरह से करे लेकिन एक बात का हमेशा ही ध्यान रखे कि पूजा करते समय आपका पूरा ध्यान ईश्वर पर ही होना चाहिए। जब आप सच्चे भाव से भगवान की पूजा करते है तो आपकी पूजा हमेश ही फलित होती है। नमस्कार स्वागत है आप सभी का निष्ठा ध्वनि की इस खास पेशकश में और मैं हूँ आपके साथ आरती , आज हम आपको कुछ ऐसे मांगलिक मंत्रों के बारे में बताने जा रहे है जिनका उच्चारण आपको पूजा के समय जरूर करना चाहिए। ऐसा करने पर आपको लाभ की प्राप्ति होगी।
लेकिन उस से पहले हमे ये समझने की आवश्यकता है कि मन्त्र होते क्या है ? ‘मंत्र’ का अर्थ होता है मन को एक तंत्र में बांधना। अगर अनावश्यक और अत्यधिक विचार उत्पन्न हो रहे हैं और जिनके कारण चिंता पैदा हो रही है, तो मंत्र सबसे कारगर औषधि है। आप जिस भी ईष्ट की पूजा, प्रार्थना या ध्यान करते हैं उसके नाम का मंत्र जप सकते हैं।
अब आपको ये भी बता दे कि मंत्र 3 प्रकार के हैं- सात्विक, तांत्रिक और साबर। सभी मंत्रों का अपना अलग महत्व है। प्रतिदिन जपने वाले मंत्रों को सात्विक मंत्र माना जाता है। आओ जानते हैं ऐसे कौन से मंत्र हैं जिनमें से किसी एक को प्रतिदिन जपना चाहिए जिससे मन की शक्ति ही नहीं बढ़ती, बल्कि सभी संकटों से मुक्ति भी मिलती है।
इन मंत्रों के जप या स्मरण के वक्त सामान्य पवित्रता का ध्यान रखें। जैसे घर में हो तो देवस्थान में बैठकर, कार्यालय में हो तो पैरों से जूते-चप्पल उतारकर इन मंत्र और देवताओं का ध्यान करें। इससे आप मानसिक बल पाएंगे, जो आपकी ऊर्जा को जरूर बढ़ाने वाले साबित होंगे।
पहला मंत्र :
क्लेशनाशक मंत्र : कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने। प्रणत क्लेशनाशाय गोविन्दाय नमो नमः॥
दूसरा मंत्र : शांतिदायक मंत्र: श्री राम, जय राम, जय जय राम
तीसरा मंत्र : चिंता मुक्ति मंत्र: ॐ नमः शिवाय।
चौथा मंत्र :
संकटमोचन मंत्र: ॐ हं हनुमते नमः ।
पांचवां
ॐ नमो नारायण या श्रीमन नारायण नारायण हरि हरि ।
छठा मंत्र :
मृत्यु पर विजय के लिए महामृत्युजय मंत्र : ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिपुष्टिवर्द्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्।।
सातवां मंत्र
सिद्धि और मोक्षदायी गायत्री मंत्र:
॥ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्॥
आठवा –
समृद्धिदायक मंत्र : ॐ गं गणपते नमः।
नौवां मंत्र :
ॐ कालिके नमः ।
ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं परमेश्वरि कालिके स्वाहा।
दसवां मंत्र :
दरिद्रतानाशक मंत्र : ॐ ह्रीं ह्रीं श्री लक्ष्मी वासुदेवाय नमः ।
अगर आप किसी भी तरह का धार्मिक कार्यक्रम लाइव करवाना चाहते है तो इस नंबर पर सम्पर्क करे 7303398734 Join this channel to get access to perks:
https://www.youtube.com/channel/UCebKTvH5-VUCspEUB-_eclA/join
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.wNisthaDhawaniIPTV_15515748
इस वीडियो को अंत तक देखिये और अगर कोई प्रश्न या सुझाव हैं तो कृपया कमेंट बॉक्स में लिखें। आप हमें निम्न जगहों पर भी फॉलो कर सकते हैं ।
:- Instagram: https://www.instagram.com/nisthadhawani/
Twitter: https://twitter.com/NisthaDhawani
Facebook: https://www.facebook.com/Nisthadhawani
संपर्क करे – 7303398734 –
nistha.tv@gmail.com
– https://nisthadhawani.com/
– https://trust.nisthadhawani.com/