
Karj mukti upay – कर्ज से छुटकारा पाने के लिए आज ही कीजिये ये सरल उपाय
Karj mukti upay – आज की इस भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या को लेकर परेशान है। अब वह परेशानी घर से जुडी हो , समाज से जुडी और या उसकी प्रोफेशनल लाइफ से ही क्यों न जुड़ी हुई हो। कई बार परिस्थितियां इतनी ज्यादा गंभीर हो जाती है कि व्यक्ति को न चाहते हुए भी कर्ज का सहारा लेना पड़ता है। हालांकि कभी भी कोई व्यक्ति शोक के लिए कर्ज Karj mukti upay नहीं लेता। मज़बूरी परिस्थिति व्यक्ति को कर्ज लेने पर मजबूर कर देती है। कभी भी कोई अपनी मर्जी से कर्ज के बोझ से दबना नहीं चाहता है। लेकिन फिर भी परिस्थितियों के आगे झुककर जब व्यक्ति कर्ज ले ही लेता है तब कर्ज की वजह से लगातार व्यक्ति मानसिक तनाव से ग्रस्त होने लगता है। कभी कभी तो ऐसा होता है कि कर्ज Karj mukti upay का ये बोझ इतना अधिक बढ़ जाता है कि व्यक्ति को समझ नहीं आता कि वह क्या करे और क्या नहीं। ऐसे में आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होने लगता है जिस से लगातार आपके घर की समस्या बढ़ती रहती है। ऐसे में आपकी परेशानी का कारण वास्तु भी हो सकता है। कई बार ऐसा भी होता है कि घर का वास्तु ठीक न हो तो इस वजह से भी तमाम तरह की परेशानिया जीवन में आने लगती है। आइये आपको सबसे पहले ये बताते है कि वास्तु के अनुसार वह कौन सी वजह है जिसकी वजह से आपको कर्ज Karj mukti upay लेना पड़ता है।
Karj mukti upay – कर्ज से छुटकारा पाने के लिए आज ही कीजिये ये सरल उपाय
वास्तु अनुसार जाने क्यों आपको लेना पड़ता है कर्ज –
जब कर्ज आपका पीछा ही न छोड़े तब ये आपके लिए एक गंभीर समस्या हो सकती है।
1 वास्तु के अनुसार , आपके घर की वायव्य दिशा में अगर किसी प्रकार का दोष हो तो ऐसे में आपके साथ स्थिति ऐसी उत्पन्न होती है कि आपको कर्ज Karj mukti upay लेना ही पड़ता है। और आप कर्ज के चक्कर में फंसते ही चले जाते है। इतना ही नहीं जब आपके घर का अग्निकोण यानी कि दक्षिण -पूर्व दिशा में दोष उत्पन्न होने लगता है तो आपके खर्चे इतने अधिक बढ़ जाते है कि आपके द्वारा लिया गया कर्ज और भी अधिक बढ़ने लगता है। इस चक्कर में कभी कभी आपकी पद – प्रतिष्ठा पर भी असर पड़ता है।
2 जब आपके घर के ईशान कोण यानी कि उत्तर -पूर्व दिशा अगर इस दिशा में किसी तरह का कोई दोष उत्पन्न होने लगता है तो घर का मुखिया गलत रास्ते पर चलने लगता है जिस वजह से वह कर्ज Karj mukti upay के चक्कर में पड़ जाता है। वही जब इस दिशा में दोष उत्पन्न होता है तो इस कारण शेयर मार्किट ,जुआ , सत्ता , लॉटरी इन सभी के चक्कर में व्यक्ति लालच में आ जाता है तो बिना वजह ही वह कर्जदार बन जाता है।
3 वही वास्तु ये भी कहता है कि, अगर घर के मुखिया का कमरा उसका बैडरूम वायव्य दिशा में हो तो इस से व्यक्ति के बिज़नेस में हानि होने लगती है। जिस कारण आपके जीवन में परिस्थिति ऐसी उत्पन्न होती है कि आपको कर्ज लेना ही पड़ता है।
तो ये कुछ वजह से थी जिसकी वजह आपको अपने जीवन में कर्ज का सहारा लेना पड़ता है। अब हम आपको कुछ कर्ज से छुटकारा पाने के लिए उपाय बता देते है।
कर्ज से छुटकारा पाने के लिए आज ही करे ये उपाय
1 वास्तु के अनुसार इस बात का हमेशा ध्यान रखे कि घर में जो आपका बाथरूम है वह कभी भी दक्षिण -पश्चिम दिशा में न हो। कहते है कि अगर आपके घर का बाथरूम इस दिशा में बना हुआ है तो व्यक्ति कर्ज में डूब सकता है। अब अगर आपके साथ ये समस्या है कि आपका बाथरूम इसी दिशा में है तो आपको इसके लिए ये करना चाहिए कि बाथरूम के कोने में एक कटोरी नमक भरकर रख दे। इस से वास्तु दोष खत्म होगा।
2 बहुत से लोगी के अंदर ये आदत होती है कि खाना खाने के बाद बर्तनो को झूठा ही छोड़ देते है। जबकि ऐसा करना हिन्दू धर्म व वास्तु शास्त्र दोनों में ही गलत बताया है खासतौर पर जब आप रात के समय बर्तनो को झूठा छोड़कर सो जाते है तो इसे बहुत ही अशुभ माना जाता है। कहते है कि आपकी यही आदत धन हानि का बड़ा कारण बनती है और कर्ज के साथ साथ दरिद्रता की स्थिति उत्पन्न होती है।
3 कर्ज से मुक्ति पाने के लिए सबसे कारगर उपाय है कि जब भी आप लोन या किसी प्रकार का कर्ज ले तो उसकी जो पहली क़िस्त दे वह मंगलवार के दिन ही चुकानी चाहिए। कहते है कि मंगलवार के दिन पहली क़िस्त देने से आपको अपने कर्ज से जल्दी छुटकारा मिलता है।
4 आप इस बात का हमेशा ही ध्यान रखे कि जब भी आप कर्ज लेने जा रहे है तो उस समय घर से निकल रहे हो तो उस समय जो स्वर चल रहा हो उस समय ही पाँव बाहर निकाले तो आपका कार्य सिद्ध हो जाता है। जबकि कर्ज देने के लिए शाम का शुभ बताया जाता है। वही अगर आप कर्ज के तले दबते चले जाते है तो ऐसे में आपको लाल मसूर का दाना करना चाहिए और अपने घर के ईशान कोण को हमेशा साफ़ रखना चाहिए।
5 इसके अलावा अगर आप कर्ज की स्थिति से हद से ज्यादा परेशान है तो आपको मंगलवार और शनिवार के दिन भगवान हनुमान के चरणों से सिंदूर अपने माथे पर लगाए ऐसा करने से आपको जल्द ही कर्जे से मुक्ति मिल जाती है।
डिस्क्लेमर – यह लेख मान्यताओं पर आधारित है। निष्ठा ध्वनि किसी भी तरह की सटीकता पर दावा नहीं करता है।