
akshay trteeya जानिये कब है अक्षय तृतीया , क्या रहेगा शुभ मुहर्त
akshay trteeya -अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। साथ ही इस दिन विवाह, गृह प्रवेश, खरीदारी के लिए अबूझ मुहूर्त भी होता है। इस साल 3 मई, मंगलवार यानी कि कल ये पर्व मनाया जाएगा। यह पर्व वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। इस साल अक्षय तृतीया पर 3 राजयोग बनने के कारण यह और भी खास हो गया है।
अक्षय का मतलब है कि जिसका क्षय न हो। मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन किए गए कामों का क्षय नहीं होता है या इस दिन किए गए कर्म बहुत ज्यादा लाभ देते हैं। इसलिए इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने, पूजा-पाठ करने, दान करने, खरीदारी करने का बहुत महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं ताकि हमेशा उनकी कृपा बनी रहे। साथ ही सोना-चांदी, घर-गाड़ी जैसी कीमती चीजें खरीदते हैं ताकि घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहे।
अक्षय तृतीया पर बन रहे हैं राजयोग –
इस साल 3 मई, अक्षय तृतीया पर ग्रहों की स्थिति बहुत खास रहने वाली है, जिसके कारण इस दिन मालव्य राजयोग, हंस राजयोग और शश राजयोग बन रहे हैं। अक्षय तृतीया पर इन राजयोगों का बनना बहुत शुभ है। इन राजयोग में कोई भी शुभ काम या मांगलिक काम करना बहुत अच्छा फल देगा। खरीदारी करने के लिए भी यह स्थितियां बहुत ही शुभ हैं।
– अक्षय तृतीया पर पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 05:39 बजे से दोपहर के 12:18 बजे तक है।
– वहीं सोना-चांदी, घर-गाड़ी आदि खरीदने का शुभ मुहूर्त सुबह 05:39 बजे से अगले दिन के सुबह 05:38 बजे तक रहेगा।
Lord Vishnu and Mother Lakshmi are worshiped on the day of Akshaya Tritiya. Along with this, there is also an Abuja Muhurta for marriage, home entry, shopping on this day.