
sankashtee chaturthee जाने कब है विकट संकष्टी चतुर्थी , क्या रहेगा शुभ मुहर्त
sankashtee chaturthee - आज वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की संकष्टी चतुर्थी है, जिसे विकट संकष्टी चतुर्थी कहते हैं। इस दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा विधिपूर्वक करते हैं। उनकी कृपा से सुख, सौभाग्य, शुभता, बुद्धि, धन, दौलत आदि में वृद्धि होती है। गणेश जी प्रथम पूज्य हैं, उनके आशीर्वाद के बिना आपको कोई कार्य सफल नहीं हो सकता है। उनके आशीर्वाद से तो बिगड़े काम भी बन जाते हैं और संकट दूर हो जाते हैं। कार्यों में आने वाली विघ्न बाधाएं पल भर में दूर हो जाती हैं। आइये आपको बताते है शुभ मुहर्त के बारे में -
विकट संकष्टी चतुर्थी तिथि एवं मुहूर्त
वैशाख कृष्ण चतुर्थी तिथि का शुभारंभ: 19 अप्रैल, दिन मंगलवार, शाम 04:38 बजे से
वैशाख कृष्ण चतुर्थी तिथि का समापन: 20 अप्रैल, दिन बुधवार, दोपहर 01:52 बजे
अभिजीत मुहूर्त: दिन में 11:55 बजे से दोपहर 12:46 बजे तक चंद्रोदय का समय: रात 09 बजकर 50 मिनट पर
राहुकाल: दोपहर 03:35 बजे से शाम 05:12 बजे तक
Today is Sankashti Chaturthi of Krishna Paksha of Vaishakh month, which is called Vikata Sankashti Chaturthi. On this day, obstacles worship Lord Ganesha in a systematic way.
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
You must sign in to vote