
भूलकर भी शनिवार को न करे ये 5 कार्य
Lord Shani Dev - सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित है इसी अनुसार शनिवार का दिन भगवान शनिदेव को समर्पित है। इस दिन सच्चे मन से भगवान शनिदेव की आराधना की जाती है। साथ ही कुछ लोग शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए इस दिन व्रत भी रखते है। माना जाता है कि शनिदेव की आराधना करने से व्यक्ति की कुंडली से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के दोष से भी मुक्ति मिलती है।
कहते है कुंडली में अगर शनि अच्छा है तो ऐसे व्यक्ति को राजाओं जैसे सुख मिलते है। लेकिन वही अगर कुंडली में शनि की स्थिति ठीक न हो तो ऐसे में व्यक्ति को कष्टों से होकर भी गुजरना पड़ता है। अगर आप चाहते है आपका जीवन बिना किसी परेशानी के चलता रहे तो ऐसे में आपको शनि देव को प्रसन्न करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहिए। अब शास्त्रों में कुछ ऐसे कार्य बताये गए है जिन्हे आपको शनिवार के दिन भूल से भी ये 5 कार्य नहीं करने चाहिए।
शनिवार के दिन न करे ये कार्य
1 शास्त्रों में कहा गया है कि शनिवार के दिन भूल से भी किसी जानवर को सताना नहीं चाहिए। कुत्ते को खासकर शनिवार के दिन हानि पहुंचाने का काम न करे। अगर आप ऐसा करते है तो शनिदेव आपसे नाराज़ हो सकते है।
2 वही एक मान्यता ये कहती है कि शनिवार के दिन मांस मदिरा का सेवन भी नहीं करना चाहिए ऐसा करने से शनिदेव आपसे नाराज़ हो जाते है।
3 इसके अलावा आपको शनिवार के दिन लोहे का दान भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
4 किसी भी व्यक्ति को इस दिन भूल से भी झाड़ू नहीं खरीदनी चाहिए। मान्यता कहती है कि शनिवार के दिन झाड़ू खरीदने से घर में आर्थिक हानि होती है।
5 इसी के साथ शनिवार को भूलकर भी काले जूते न खरीदें बल्कि को हो सके तो किसी गरीब को जूते दान करें। ऐसा करने से आपके ऊपर से शनि की दशा का प्रभाव कम होता है।
Every day of the week is dedicated to some or the other deity, accordingly Saturday is dedicated to Lord Shani Dev.