
Maha Ashtami 2022 : नवरात्र में अष्टमी के दिन करे ये उपाय
Maha Ashtami 2022 – नवरात्र के 9 दिनों में माँ दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है। अष्टमी एवं नवमी के दिन कन्या पूजन के साथ नवरात्र पर्व का समापन होता है। इसलिए अष्टमी एवं नवमी तिथि को काफी खास माना जाता है। नवरात्रि के आठवें दिन माँ दुर्गा के महागौरी स्वरुप को पूजा जाता है। इन दिन बहुत से घरो में कन्या पूजन भी किया जाता है। वही ज्योतिष शास्त्र में ऐसा कहा गया है कि नवरात्र की अष्टमी तिथि पर व्यक्ति कुछ उपाय कर ले तो ये उपाय उसके लिए बहुत ही कारगर साबित होते है।
Maha Ashtami 2022 : नवरात्र में अष्टमी के दिन करे ये उपाय
महागौरी जिन्हे देवी पार्वती का ही रूप माना जाता है। शास्त्रों में वर्णित कथा के अनुसार भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए देवी पार्वती ने कठोर तपस्या की थी। जिस वजह से उनका रंग भी काला पड़ गया था। लेकिन भगवान शिव ने मां के ऊपर गंगाजल छिड़क कर उन्हें फिर से गोरा कर दिया था, जिसके बाद से उन्हें महागौरी कहा जाता है। आइये आपको ज्योतिष के कुछ ऐसे उपाय बताते है जो कि आपके लिए लाभकारी साबित होने वाले है।
महाष्टमी पर करे ये 5 महाउपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अष्टमी के दिन माँ दुर्गा को लाल रंग की चुनरी में सिक्के और बताशे रखकर आपको देवी माँ को अर्पित करने चाहिए। जब आप इस महाउपाय को करते है तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है।
जैसा कि आप सभी जानते है अष्टमी के दिन कन्या को भोजन भी करवाया जाता है। इस दिन आपको कन्याओं को उनकी पसंद का भोजन , उनकी जरूरत का कुछ सामान एवं लाल रंग की कोई वास्तु जरूर उपहार के तौर पर देनी चाहिए। अगर कन्याएं आपके घर से खुश होकर जाती है तो देवी दुर्गा भी आपसे बहुत प्रसन्न होगी और आपकी हर इच्छा को पूर्ण कर देंगी।
हिन्दू धर्म से जुडी मान्यता कहती है कि नवरात्रि कि महाष्टमी पर सुहागिन को लाल रंग की साड़ी और श्रृंगार का सामान उपहार में देना चाहिए। अगर संभव हो पाए तो एक चांदी का सिक्का भी साथ में जरूर दे। ऐसा करने से घर परिवार में सुख -समृद्धि आती है और आपके घर में कभी धन की कमी नहीं होती है।
नवरात्र की अष्टमी तिथि पर आपको तुलसी जी के पास 9 दीए जलाकर उसकी परिक्रमा करनी चाहिए। जब आप ऐसा करते है तो आपके घर में रहने वाले सभी सदस्यों के सभी रोगों एवं दोषो का नाश होता है और आपके घर में खुशियों का आगमन होता है।
वही ज्योतिष शास्त्र एवं कुछ महान ज्योतिषाचार्यों के अनुसार आपको अष्टमी के दिन पीपल के 11 पत्तों पर भगवान श्री राम का नाम लिखकर इसकी एक माला बना लेनी है और फिर इस माला को आप भगवान हनुमान को पहना दे। जब आप इस उपाय को करते है तो आपके घर परिवार पर आने वाली सभी आपदा एवं विपत्तियां दूर हो जाती है।