
Mysterious Temple In India : भारत के इस मंदिर में देवी रूप में पूजे जाते है शिवलिंग
Mysterious Temple In India : विश्वभर में भारत देश को उसकी संस्कृति , सभ्यता , आदि के लिए जाना जाता है। भारत को विश्व में मंदिरो के देश के नाम से भी जाना जाता है। यहाँ स्थित हर मंदिर की अपना अलग ही महत्त्व है। इन्ही मंदिरो में से एक है छत्तीसगढ़ में स्थित माता लिंगेश्वरी का मंदिर है।
जिसकी महिमा अपरम्पार है। इस मंदिर की खास बात है कि भगवान शिव की एक शिवलिंग है जो कि माता के रूप में विराजित है। वही आपको ये भी जानकर हैरानी होगी कि ये मंदिर साल में सिर्फ और सिर्फ एक बार ही वह भी मात्र 12 घंटो के लिए ही खुलता है। आज हम आपको छत्तीसगढ़ स्थित इसी मंदिर से जुड़ी कुछ ख़ास बाते बताने जा रहे है।
लिंगेश्वरी माता मंदिर से जुड़ी कुछ खास बातें –
1 लिंगेश्वरी माता का मंदिर छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के ग्राम आलोर से 3 किमी दूर झांटीबन में स्थित है। यह मंदिर काफी ऊंचाई पर एक गुफा में बना है। यही कारण है कि यहाँ लोग खड़े होकर नहीं बल्कि रेंगकर माता के दर्शन करने के लिए जाते है।
2 लिंगेश्वरी माता का मंदिर हर साल भादो महिना की नवमी तिथि के बाद आने वाले प्रथम बुधवार को खोला जाता है। यह सिर्फ 12 घंटे तक ही खुला रहता है। इस दौरान माता के दर्शन करने को सैकड़ों श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं।
3 मंदिर में खीरा का प्रसाद चढ़ाया जाता है। मान्यता है कि इस प्रसाद को चढ़ाकर इसे ग्रहण करने से हर मुराद पूरी होती है। आपको इस मंदिर में घुसते ही चारों तरफ खीरे की महक आने लगेगी। मंदिर के बाहर प्रसाद के लिए भारी मात्र में खीरा बिकता है।
4 मान्यता है कि जिन लोगों को संतान नहीं हो रही उन्हें यहां आकर माता को खीरे का प्रसाद चढ़ाना चाहिए। इसके बाद कपल को यह खीरा अपने नाखूनों से तोड़कर आधा-आधा ग्रहण करना चाहिए। इससे उनकी सूनी कोख भर जाएगी।
5 चुकी मंदिर साल में सिर्फ एक बार खुलता है तो यहां भारी मात्रा में भीड़ होती है। ऐसे में मंदिर समिति एवं जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारी में जुट जाते हैं। भीड़ और गलत गतिविधियों को कंट्रोल करने के लिए यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहते हैं।
6 यहां हर वर्ष मंदिर के खुलने पर गुफा के अंदर रेत में उभरे पदचिन्हों को देखकर पेनपुजारी सालभर की भविष्यवाणी करता है। हर साल इसमें अलग-अलग जीव जंतुओं के पद चिन्ह उभरते हैं।
7 लिंगेश्वरी माता का मंदिर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में स्थित है। इसलिए कुछ लोग यहां आने से डरते भी हैं। लेकिन जो माता के असली भक्त होते हैं वह बिना किसी भय के यहां जरूर आते हैं।
8 लिंगेश्वरी माता मंदिर में एक शिवलिंग है। हालांकि मान्यता के अनुसार यहां भगवान शिव माता रूप में विराजित हैं। यह शिव व शक्ति के समन्वित स्वरूप है। इसलिए इनका नाम लिंगाई माता पड़ गया।