
Never Keep These Things While Sleeping : सोते समय इन 4 चीज़ो को भूल से भी अपने पास न रखे
Never Keep These Things While Sleeping – आज की भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में हर कोई इतना व्यस्त है कि उसके पास चैन की नींद लेने का भी समय नहीं है पुरे दिन की भागदौड़ के बाद जब रात में आप सुकून की नींद लेने के लिए अपने बिस्तर पर लेटते होंगे तो आप यही सोचते होंगे कि आपको अपने बिस्तर पर शांति और सुकून भरी नींद आये जिस से कि आपके पुरे दिन की थकान दूर हो जाएग। लेकिन जीवन में कभी कभी हमारे द्वारा ही की गई छोटी -छोटी गलतियां हमारे समय को खराब करने का काम करती है। जिसकी वजह से हमे अपने जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
शास्त्रों के अनुसार – प्रत्येक व्यक्ति को रात में सोते वक्त कुछ ख़ास चीजें खुद से सदैव दूर ही रखनी चाहिए। अगर ऐसी वस्तुएं स्वयं से दूर न रखी जाये तो ये आप के लिए कई प्रकार की मानसिक और शारीरिक परेशानियों का कारण बन सकती है। वास्तु शास्त्र में मुख्य रूप से पांच वस्तुओं का वर्णन किया गया है, जिसे आप सोते समय अपने से दूर ही रखे।
पानी – अक्सर ही हम ये गलती कर बैठते है कि हम सोते समय अपने सिरहाने पानी का गिलास रखकर सोते है। लेकिन आपकी ये छोटी सी गलती आपकी सेहत पर बुरा प्रभाव डालती है। इसलिए इस बात का हमेशा ध्यान रखे कि सोते समय कभी भी अपने सर के पास पानी नहीं रखना चाहिए। शास्त्रों में इसको गलत बताया गया है और कहा गया है की ऐसा करने से चंद्रमा रूठ जाता है एवं हमारा मन काफी अशांत होने लगता है और हमे बुरे सपने आने लगते है जिसकी वजह से हम चैन की नींद नहीं ले पाते है।
पर्स – बहुत से लोगो की आदत होती है सोते समय अपने पर्स बटुए को अपने सिरहाने के निचे रख लेते है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे आपके ऐसा करने पर आपका फालतू का खर्चा बढ़ जाता है। इसलिए भूल से भी सोते समय पर्स को अपने सिरहाने में न रखे।
कोई आभूषण – जेवरों का इस्तेमाल हम अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए करते है लेकिन आपको बता दे हमारे ये नुकसानदायक भी साबित हो सकता है। अगर सोते समय इन जेवरों को हम अपने सर के पास रखकर सोते है तो इसलिए सोते समय इस बात का खास ख्याल रखे कि खासतौर पर चांदी से बने गहनों को अपने आप से दूर रखे। शास्त्रों के अनुसार इन जेवरों को पास रख के सोने से हमें सफलता नही मिलती और सामने आती हुई मंजिल भी हमसे दूर चली जाती है।
लोहे की कोई धातु– लोहा या फिर लोहे से बनी कोई भी चीज़ सोते समय अपने पास न रखे अब इन चीज़ो में चाभी भी शामिल है कई लोगों की आदत होती है चाभी को पास में रखकर सोना अपनी इस आदत को आज ही बदल दे क्यों कि ऐसा करना पर नकारात्मक ऊर्जा आपके इर्द -गिर्द प्रवाह करने लगती है।
जूते चप्पल – इस बात का भी ध्यान रखे कि सोते समय अपने सिरहाने बेड के पास या बेड के निचे जूते -चप्पल कभी न रखे। ऐसा करने पर व्यक्ति की सेहत और धन दोनों पर ही नेगेटिव इफ़ेक्ट पड़ता है और माता लक्ष्मी भी आपसे रुष्ट हो जाती है। जिस से आपको धन हानि भी झेलनी पड़ सकती है।