
Totka भरी राखी है धन से तिजोरी तो सुपारी से करे ये टोटका
Totka - शास्त्रों में पाठ पूजा के दौरान सुपारी का इस्तेमाल शुभ माना जाता है। दीवाली में माता लक्ष्मी की पूजा के दौरान भी सुपारी रखी जाती है और उसपर तिलक लगाकर उसकी पूजा भी की जाती है। ज्योतिष के मुताबिक, पूजा में सुपारी रखने से जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और इसके अलावा, सुपारी के कई उपायों के बारे में भी ज्योतिष शास्त्र में वर्णन मिलता है। ऐसे में आज हम आपको सुपारी के कुछ बेजोड़ और चमत्कारी टोटके बताने जा रहे हैं जिन्हें आजमाने से न सिर्फ आपके घर में मौजूद धन की तिजोरी भरी रहेगी बल्कि अन्न की भी कभी कमी नहीं होगी।
सुपारी से करे ये उपाय
धन लाभ के लिए – आपने अक्सर देखा होगा है कि पूजा के समय खड़ी सुपारी का इस्तेमाल किया जाता है। मान्यता है कि पूजा के पश्चात इस सुपारी को अपने लॉकर में जहां धन रखा जाता है, वहां रख देना चाहिए। इसे घर में धन लाने वाला टोटका माना जाता है।
व्यापार में लाभ के लिए – शनिवार की रात किसी भी पीपल के पेड़ की पूजा करके वहां 1 रुपए का सिक्का और एक सुपारी रख दें। दूसरे दिन जाकर उस पेड़ से एक पत्ता तोड़ लें और उस पत्ते में सुपारी तथा सिक्के को रखकर लाल रंग के धागे से बांध कर अपनी तिजोरी में रख लें। माना जाता है कि इससे व्यापार में लाभ होता है।
शादी में आ रही बाधा को दूर करने के लिए – विवाह में देरी हो रही है या फिर सही जीवनसाथी नहीं मिल रहा है तो एक सुपारी पर अबीर लगाकर चांदी के डिब्बे में रखें और पूर्णिमा की रात घर के पूजा स्थान पर स्थापित कर दें। इससे शादी की रुकावट का जल्द समाधान हो जाता है ।
In the scriptures, the use of betel nut during the worship is considered auspicious. Betel nut is also kept during the worship of Goddess Lakshmi in Diwali and she is also worshiped by applying tilak.