
Relationship Tips : सावन के महीने में कर ले ये उपाय , पति -पत्नी के रिश्ते में आएगी मधुरता
Relationship Tips – पति – पत्नी के बिच छोटी -मोती नोक झोंक होना आम बात है। पति -पत्नी का रिश्ता ऐसा है जिसमे छोटी -छोटी नोक झोंक बनी भी रहनी चाहिए। इस से रिश्ते में प्यार भी बना रहता है। लेकिन अगर रिश्ते में लगातार खटास बढ़ती जाएं तो इस से पति -पत्नी के बीच दरार आ सकती है और रिश्ता टूटने की नौबत भी आ सकती है। इसलिए समय रहते जरुरी है अपने रिश्ते में मिठास लेके आने की इसके लिए आप ज्योतिष में बताये कुछ उपायों को अपना सकते है जिस से कि आपका रिश्ता मधुर बन सकता है।
Relationship Tips : सावन के महीने में कर ले ये उपाय , पति -पत्नी के रिश्ते में आएगी मधुरता
इसी के साथ आप जानते ही है सावन का महीना चल रहा है और सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को सबसे अधिक प्रिय है। सावन के महीने में शिव पार्वती की पूजा से विशेष फल भी प्राप्ति होती है। इतना ही नहीं जिन कुवारी कन्याओं का विवाह न हो रहा हो उन्हें सावन के सोमवार पर व्रत करना चाहिए। आइये अब आपको कुछ ऐसे सरल उपाय बताते है जिस से आपके पति -पत्नी के रिश्ते में मधुरता आएगी।
सावन में करे ये उपाय –
अगर आप अपने रिश्ते में मधुरता लेकर आना चाहते है तो आपको कभी भी अपना बिस्तर खिड़की के पास नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से रिश्ते में तनाव उत्पन्न हो जाता है।
पति -पत्नी के रिश्ते में खुशियां लेकर आने के लिए दक्षिण दिशा में दिए को जलाकर रखे।
सोमवार के व्रत करें व शिव पार्वती आपके गठबंधन को मजबूत करते है