
Sawan Somvar Upay : शनिदेव का आशीर्वाद पाने के लिए केवल सावन में कर ले ये महाउपाय
Sawan Somvar Upay -आप सभी जानते है सावन का महीना चल रहा है। सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है। शास्त्रों के अनुसार शनिदेव भगवान शिव के परम भक्त है। कहते है कि जो भी जातक भगवान भोलेनाथ की आराधना करता है। उस पर शनिदेव का बुरा प्रभाव कभी नहीं पड़ता है। इस साल सावन का दूसरा सोमवार भक्तो के लिए बेहद ख़ास होने वाला है। जिन भी जातको के ऊपर शनि की साढ़ेसाती , शनि की ढैय्या चल रही है। उन लोगो को सावन के सोमवार पर भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए ऐसा करने से शनिदोष का अशुभ प्रभाव काम हो जाता है। इसी के साथ अगर आप सावन के महीने में कुछ खास उपाय कर लेते है तो ये आपको लिए बहुत ही लाभकारी होते है।
शनिदेव का आशीर्वाद पाने के लिए करे ये उपाय –
ज्योतिष के महान ज्ञाताओं का ऐसा कहना है कि सावन के दूसरे सोमवार पर भगवान शिव की विधि -विधान के साथ पूजा करे और उसके बाद भगवान शिव का जलाभिषेक करे , मान्यता कहती है कि ऐसा करने से जातक को शनि दोष से मुक्ति मिलती है। अब आपको कौन सा वह महाउपाय करना है ये भी हम आपको बता दते है। सावन के महीने में सोमवार के दिन भगवान शनिदेव की पूजा करे और उसी के साथ पीपल और बेल के पेड़ के पास भी एक दीपक जलाएं। लेकिन ध्यान रखे कि बेल के पास दीपक का घी आपको जलाना होगा। वही पीपल के पेड़ के पास जो दीपक आप जला रहे है वह सरसो या तिल के तेल का दीपक जलाएं। इसके अलावा अगर आप यह दीपक सुबह में सूर्योदय से पहले और शाम को सूर्यास्त के समय जलाते है तो आपको अति शुभ लाभ की प्राप्ति होती है।
इन राशि के जातको के लिए सावन का दूसरा सोमवार है खास
ज्योतिष के मुताबिक इस साल सावन के दूसरे सोमवार पर का शुभ महासंयोग बनते हुए नज़र आ रहे है। इसी के साथ इस दिन प्रदोष व्रत भी है जिसकी वजह से इस दिन की महत्ता और भी अधिक बढ़ जाती है। इसलिए जब भक्त इस दिन भगवान शिव और शनिदेव की आराधना करेंगे तो सभी भक्तो पर शिव जी के साथ साथ शनिदेव की भी कृपा बरसेगी। सावन के महीने में शनिदेव मकर राशि में वक्री अवस्था में विराजमान है। इसकी वजह से मकर, कुम्भ एवं धनु राशि के जातको के ऊपर शनि की साढ़ेसाती चल रही है वही मिथुन और तुला राशि के जातको पर शनि की ढैय्या का प्रभाव है। इसलिए अगर इस राशि के जातक अगर इस दिन शिव जी की आराधना करते है और ये उपाय करते है तो इनके लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो सकते है।