
Science Behind Nimbu Mirchi : घर और दुकान के बहार नींबू -मिर्ची लगाने का अनोखा रहस्य , जाने क्या कहता है साइंस
Science Behind Nimbu Mirchi – अपने दैनिक जीवन में आपने भी देखा होगा कि दुकानों , घरों , ऑफिस और वाहनों पर नींबू और मिर्च लटकाते है। नींबू मिर्च को इस तरह से लटकाने पर कई लोग इसे अन्धविश्वास भी मानते है तो कई लोग अपने जीवन की बाधाओं से बचने के लिए ये पैतरा अपनाते है , और तो और लोग अपने दुकान के दरवाजे पर नकारात्मक शक्तियों से बचने के लिए लगाते है।
Science Behind Nimbu Mirchi : घर और दुकान के बहार नींबू -मिर्ची लगाने का अनोखा रहस्य , जाने क्या कहता है साइंस
माना जाता है कि बुरी नज़र से अपने घर , वाहन ,दफ्तर को बुरी नज़र से बचाने के लिए नींबू मिर्च को लटकाया जाता है। कुछ जानकारों की माने तो नींबू का खट्टापन और मिर्च का तीखापन बुरी नजर के प्रभाव को कम करता है। लेकिन विज्ञान में इसके वजह कुछ और बताई गई है । आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से नींबू मिर्च लटकाने का वैज्ञानिक कारण बताने जा रहे है।
जाने नींबू मिर्च लटकाने के पीछे क्या कहता है साइंस
नींबू मिर्च को दुकान या घर के दरवाजे पर लटकाने को लेकर साइंस भी है। दरअसल, जब हम मिर्च,नींबू जैसी चीजें देखते है तो मन में इसका स्वाद महसूस करने लगते हैं, जिसके कारण ज्यादा देर तक उसको देख नहीं पाते हैं और वहां से फौरन अपना ध्यान हटा देते हैं। इसके अलावा सेहत की नजर से देखा जाए तो नींबू और मिर्ची सेहत के लिए लाभदायक है और इसे वैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाए तो नींबू अत्यधिक खट्टा और मिर्च अत्यधिक तीखा होता है और जब यह प्रवेश द्वार में होता है तो इनकी तीव्र गंध से मच्छर मक्खी प्रवेश नहीं करते हैं और यह वातावरण को भी शुद्ध करते हैं।
वास्तुशास्त्र में क्या है इसका महत्व
वास्तुशास्त्र के अनुसार नींबू और मिर्च में कीटनाशक के गुण होते हैं। नींबू और मिर्च को लटकाने से वातावरण शुद्ध बना रहता है। आम तौर पर देखा होगा जहां नींबू का पेड़ होता है, वहां का वातावरण शुद्ध रहता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार भी जिस घर में नींबू का पेड़ होता है, वो घर बिल्कुल शुद्ध माना जाता है। क्योंकि नींबू के अंदर नेगेटिव एनर्जी नष्ट कर पॉजिटिव एनर्जी उत्पन्न करने की क्षमता होती है।