
Singer Omi Sharma Ji :लाजवंती गार्डन स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में भव्य जागरण का आयोजन
नवरात्र के इन दिनों में हर कोई माता रानी की भक्ति में लीन रहता है। देश के सभी मंदिरो में नवरात्र के दिनों में अलग ही रौनक देखने को मिलती है। सभी मंदिरो में बड़े ही भव्य तरीके से इन दिनों माँ के दरबार को सजाया जाता है। माँ का ऐसा ही निराला रूप हमे दिल्ली स्थित लाजवंती गार्डन के श्री सनातन धर्म के मंदिर में देखने को मिला , जहा नवरात्र के पांचवे दिन देवी के स्वरुप स्कंदमाता की पूजा के अवसर पर बड़े ही भव्य जागरण का आयोजन किया गया।
Singer Omi Sharma Ji :लाजवंती गार्डन स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में भव्य जागरण का आयोजन
नवरात्र में हुई इस चौकी आयोजन कृष्णा ओबरॉय एवं उनकी धर्म पत्नी द्वारा करवाया गया। इस ख़ास मौके पर भजन सम्राट ओमी शर्मा जी भजन गायक के रूप में उपस्थित रहे। ओमी शर्मा जी के भजन सुनकर भक्त माँ की भक्ति में डूब गए ओमी शर्मा जी के भजनो से जागरण में आई पूरी संगत माँ भगवती के भक्ति में लीन हो गई। ओमी शर्मा जी के साथ सीमा सोलंकी जी ने भी अपने भजनो से भक्तो का दिल जीत लिया। वही आपको बता दे , कोई भी कार्यक्रम अच्छे म्यूजिक के बिना अधूरा माना जाता है।
पम्मी म्यूजिक ग्रुप जिन्हे खासतौर पर रोहिणी से बुलाया गया था। ज्योति जागरण मंडल संस्था द्वारा इस पुरे मंदिर का संचालन किया जाता है एवं भक्तो के लिए व्रत के अनुसार भंडारे की व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर निष्ठा ध्वनि को आमंत्रित करने के लिए हम ज्योति जागरण मंडल संस्था एवं ओमी शर्मा जी का धन्यवाद करना चाहते है। आइये हमारी संवाददाता आरती सिंह ने कुछ खास बातचीत ओमी शर्मा जी से की उसकी झलकियां आपको दिखाते है।