
खुल गए बाबा केदारनाथ के पट
भोलेनाथ के भक्तो को मिली सबसे बड़ी ख़ुशी कड़कड़ाती ठंड के बीच आज सुबह पूरे विधि-विधान के साथ बाबा केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। दो साल बाद यह पहला मौका है जब आम लोगों को बाबा केदारनाथ के दर्शन का मौका मिल रहा। पिछले दो साल से कोरोना की वजह से आम लोगों के लिए यात्रा बंद थी। -अर्चना और मंत्रोच्चार के साथ 6 बजकर 15 मिनट पर कपाट खोले गए। मंदिर को 15 क्विंटल रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार की केदारनाथ यात्रा पिछले सारे रिकार्ड को तोड़ देगी।
मंदिर के कपाट खुलने के पहले दिन ही श्रद्धालुओं का मेला उमड़ पड़ा है। हालांकि एक दिन में सिर्फ 12 हजार श्रद्धालुओं को ही बाबा केदारनाथ के दर्शन की अनुमति दी गई है। आपको बता दें कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 3 मई से ही खुल चुके हैं, तो बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई को खुलेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत 10 हजार से ज्यादा भक्त बाबा के दर्शन के लिए केदारनाथ धाम में मौजूद रहे। गौरतलब है कि इस साल चारों धामों में पहली पूजा विश्व के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की जा रही है।
The biggest happiness for the devotees of Bholenath is that the doors of Baba Kedarnath have been opened for the devotees with full rituals this morning amidst the bitter cold.