
festivals 17 अप्रैल से शुरू हुआ वैशाख का महीना , ये है पूरी व्रत – त्योहारों की लिस्ट
festivals - आज यानी 17 अप्रैल से वैशाख का महीना शुरू हो गया है। बता दें कि वैशाख में धन प्राप्ति और पुण्य प्राप्ति के तमाम अवसर आते हैं। इस महीने भगवान विष्णु, परशुराम और देवी की पूजा की जाती है। बता दें कि साल में केवल एक ही बार श्री बांके बिहारी जी के चरण दर्शन भी इसी महीने में होते हैं। इस महीने गंगा या सरोवर स्नान का काफी महत्व है। माना जाता है कि इसी समय मंगल कार्य शुरू होते हैं। आइए जानते हैं कि इस पूरी महीने व्रत-और त्योहार कब-कब पड़ रहे हैं।
16 अप्रैल तक चलेगा वैशाख का महीना
बता दें कि वैशाख का महीना आमतौर पर अप्रैल से मई में शुरू होता है। विशाखा नक्षत्र से संबंध होने के चलते इसको वैशाख कहा जाता है। इसी महीने में धन प्राप्ति के योग बनते हैं। इस बार वैशाख का महीना 17 अप्रैल से 16 मई तक चलेगा।
वैशाख में होंगे ये व्रत-त्योहार –
17 अप्रैल, रविवार, वैशाख माह की शुरुआत, इस्टर
19 अप्रैल, मंगलवार, संकष्टी चतुर्थी व्रत
23 अप्रैल, शनिवार, कालाष्टमी व्रत
The month of Vaishakh has started from today i.e. 17th April. Let us tell you that in Vaishakh, there are many opportunities for getting wealth and attainment of virtue.
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
You must sign in to vote