
Tuesday Jyotishi Upay : आपका हर बिगड़ा काम अपने आप बन जाएगा , एक बार करे ये काम
Tuesday Jyotishi Upay – जैसा कि हम सभी जानते है ,आध्यात्मिक दृष्टिकोण से मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित किया गया है। इस दिन भगवान हनुमान को प्रसन्न करने के लिए भक्त इस दिन व्रत आदि भी रखते है , माना जाता है कि कलियुग में भी एक मात्र ऐसे हनुमान जी ही है जो आज भी जीवित है, और अपने भक्तो कि रक्षा कर रहे है।
Tuesday Jyotishi Upay : आपका हर बिगड़ा काम अपने आप बन जाएगा , एक बार करे ये काम
भगवान हनुमान कभी भी अपने भक्तों को कष्ट में नहीं देख सकते , हनुमान जी की आराधना कर व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती है। इतना ही नहीं अगर आपकी कुंडली में भी किसी प्रकार का दोष हो तो हनुमान जी को प्रसन्न कर उन दोषो से भी निवारण पाया जा सकता है। चलिए आपको बताते है उन उपायों के बारे में जिस से आपके कुंडली की ग्रह स्थिति ठीक होगी और जो काम आपके बनते बनते बिगड़ जाते है वह सभी काम अपने आप बनने लगेंगे।
मंगलवार के दिन करे ये उपाय
1 इस बात का हमेशा ध्यान रखे कि मंगलवार के दिन सुबह -सुबह उठकर स्नान आदि करके हनुमान जी की पूजा आवश्यक ही करे। इस दिन अगर आप लाल कपडे पहनते है तो आपके सभी कष्ट दूर हो सकते है।
2 जो भी जातक मंगलवार के दिन व्रत रखते है और शाम के समय पूजा में बूंदी का ही भोग लगाए इसी के साथ अगर आप केवड़े का इत्र और गुलाब के फूल की माला को भगवान हनुमान पर चढ़ाते है तो आपके जीवन से पैसे से जुड़ी सभी समस्या दूर हो जाती है।
3 अगर आपके काम अक्सर ही बनते बनते बिगड़ जाते है तो आपको मंगलवार के दिन रामचरित्र मानस का पढ़ करना चाहिए। इस से आपके सभी काम बनने लगेंगे।
4 वही ,अगर आपकी कुंडली में शनि दोष है तो आप हनुमान जी की पूजा कर अपने इस दोष से निवारण पा सकते है।