
इन नियमो के साथ किचन में चकला -बेलन का करे इस्तेमाल
वास्तु शास्त्र आज के समय में काफी अहम माना जाता है। बहुत से लोग ऐसे है जो वास्तु को ध्यान में रखते हुए हर चीज़ को करना पसंद करते है। अब हर घर में चकला -बेलन का तो इस्तेमाल किया ही जाता है। वास्तु -शास्त्र में चकला -बेलन खरीदने से लेकर उसे इस्तेमाल करने तक कई अहम नियम बताये गए है जिनका पालन करना आपके लिए अतिआवश्यक हो जाता है। अन्यथा आपको नुकशान भी उठाना पड़ सकता है।
चकला -बेलन से जुड़े अहम नियम
1 . चकला बेलन का इस्तेमाल मुख्य रूप से रोटी बनानी के लिए कहा जाता है। जिस से की हमारा पेट भरता है इसलिए इसे खरीदने का सही दिन चुनना जरुरी है। ज्योतिष और वास्तु के मुताबिक हो सके तो चकला-बेलन बुधवार के दिन खरीदें। ऐसा न हो पाए तो किसी अन्य दिन खरीद लें लेकिन मंगलवार-शनिवार को खरीदने की गलती न करें।
2 . चकला-बेलन को इस्तेमाल करने के बाद धोकर साफ जगह पर रखें। लेकिन इसे ना तो उल्टा रखें और ना ही अनाज, आटे के डिब्बे पर रखें. ऐसा करने से घर में गरीबी आती है।
3 . कभी भी टूटा हुआ चकला-बेलन इस्तेमाल न करें।
4 . रोटी बेलते समय आवाज करने वाला चकला-बेलन भी इस्तेमाल न करें। इससे घर में झगड़े बढ़ते हैं।
Vastu Shastra is considered very important in today's time. There are many people who like to do everything keeping in mind Vastu.