
vaastu वास्तु के इन उपायों से आपके पूर्वज होंगे आपसे खुश
vaastu – हिन्दू धर्म में देवताओं की तरह ही पितरों को भी पूजनीय बताया गया है। जब ये खुश होते हैं तो देवताओं की तरह सुख-शांति और समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं vaastu और जब ये नाराज होते हैं तो जीवन में कई तरह की परेशानियों और पितृ दोष का सामना करना पड़ता है। लेकिन अगर वास्तु शास्त्र पर ध्यान दे तो , कई ऐसे उपाय भी बताये गए है जिन्हे करके आप अपने पितरों को प्रसन्न कर सकते है। जिस से कि आपको अपने पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होगा।
इन उपायों से पूर्वज होंगे प्रसन्न
– इस बात का हमेशा ही ध्यान रखे कि घर का मेन गेट यानि कि आपका मुख्य द्वार साफ़ -सुथरा रहना चाहिए। हर रोज आपको अपने मुख्य द्वार पर जल देना चाहिए , जैसे कि आप उनकी अगुवाई कर रहे हो। वही पितृ पक्ष के दौरान शाम के समय दक्षिण दिशा की ओर दीपक जलाना चाहिए।
वास्तु ये भी मानता है कि ब्राह्मणो को जब भोजन कराएं तो बड़े ही आदर सत्कार के साथ कराएं और आमंत्रित ब्राह्मण को भोजन के लिए दक्षिण दिशा की तरफ बैठाएं क्योंकि पिर्त कर्मों के लिए दक्षिण दिशा की ही सही बताया गया है।
Like the gods, ancestors are also worshiped in Hinduism. When they are happy they bless them with happiness, peace and prosperity like gods.