Apsara Sadhna | अपने सच्चे प्यार को पाने के लिए करे अप्सरा साधना
#NisthaDhawani #ApsaraSadhna #अप्सरासाधना #nisthadhawani #aatmaye #divyarehsyam #VastuTips #शुभयाअशुभ #horror #Healthtips #कभीनहींहोंगेबीमार #Yoga #motivation #Devotional #BhagwatKatha #hindu #Katha
अप्सरा साधना वो शक्ति है जो प्रेम का वास्तविक रूप साधक को दिखा देती हैं । मन व शरीर में गुलाब जैसी खुशबू सुगंध हजारों फूलों जैसा सुगंध का अहसास होने लगता है केवल एक जो वास्तविक प्रेमिका है उसी से अप्सरा जैसा प्रेम व स्वर्ग की तरह तृप्ति वह प्रेम अद्भुत आनंद खुशबू कोमालता सरलता मधुलता कोमलता दोनों का आनंद एहसास होने लगता है दोनों में ऐसा शक्ति आ जाता है की गजब की आनंद एहसास होने लगता है
और भी बहुत फायदे हैं अब अप्सरा में जो अन्य किसी साधना में नहीं अप्सरा साधना हो जाने पर जो किसी लड़की पर मनुष्य का आकर्षण ना चाहते हुए भी ध्यान लड़कियों पर चला जाता है कि ऐसा कपड़ा पहनी है गोरी है काली है इन सब चीजों पर लड़कों का ध्यान चला जाता है इससे निजात मिल जाता है पुरुष का ध्यान लड़कियों से निजात मिल जाता है लड़कियों से आकर्षित नहीं होता वह मन शांत रहता है स्थिर रहता है और किसी पर ध्यान नहीं जाता इससे बहुत शांति मिलती है और मन में मधुरता और शांति बना रहता है।
प्रेम की प्राप्ति हो जाती हैं
दुश्मनों से रक्षा करती हैं अप्सरा
मान सम्मान मिलता है
इच्छा भी पूरा हो जाता है
भविष्य में झांकने का शक्ति आ जाता है
बुध ग्रह मजबूत हो जाता है
भूतों प्रेत दोनों से मुक्ति भी मिलता है
बुरे सपने आना बंद हो जाता है
व्यापार चलने लगता है
दिमाग तेज काम करने लगता है
संकट कट जाता है
और भी बहुत सा फल है
1 सप्ताह की साधना का परिणाम है यह उस आधार पर रहता है जो व्यक्ति शाकाहार वह पवित्र होकर सबके समानता भाव से विनम्रता पूर्वक रहता है अप्सरा देवी मानकर साधना करता है साधना के समय हर स्त्री के सामान इज्जत करना चाहिए
यहां मैं आपको मंत्र दे रहा हूं इसमें से कोई भी एक का जाप कर सकते हैं
अप्सराओं की वशीकरण साधना के लिए नियमपूर्वक मंत्र का जाप बताए गए दिशा-निर्देश के अनुसार निर्धारित दिनों की समय-सीमा में किया जाता है। इस दौरान सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि काम भाव पर पूरी तरह से नियंत्रण रखा जाता है, यानि वासना मुक्त साधना से ही इसकी सफलता संभव हो पाती है।
पूर्ण सिद्धि के लिए 21 माला 51 माला 108 माला का जाप किया जाता है इसमें पहले हाथ में जल लेकर संकल्प किया जाता है कि अपना नाम गोत्र का नाम गुरु का नाम गुरु नहीं है तो अप्सरा का ही नाम लेकर संकल्प किया जाता है कि मैं इन अप्सरा प्रेमिका रूप में सिद्धि करना चाहता हूं
आज के मानव के पास इतना समय नहीं है न तो सच्चा गुरु ही है कि वह साधना कर पाए। पूर्ण सिद्धि के लिए साधक का मन स्थिर होना चाहिए तभी पूरा फल मिलता है
अगर आप बिना साधना किए अप्सरा का कृपा आना चाहते हैं तो हमारे द्वारा सिद्ध किया हुआ अप्सरा सिद्धि पानी वह माला प्राप्त कर सकते हैं सिद्धि करते समय पानी व माला में शक्ति उतार दिया जाता है अप्सरा सिद्धि पानी दिया जाता है जब अप्सरा कृपा प्राप्त करना हो तब आप एक ढक्कन अप्सरा सिद्धि पानी पी लीजिए उसी से अप्सरा साधना का फल प्राप्ति हो जाती है। कुछ दिनों तक अप्सरा का कृपा बना रहता है ।
उर्वशी वशीकरणः इसके लिए की जाने वाली साधना के लिए आवश्यक सामग्रियों में प्राण प्रतिष्ठित उर्वशीत्कीलन यंत्र, उर्वशी की माला, सुगंध, मुद्रिका और कुछ पूजन सामग्री होनी चाहिए। साधना का सही समय माह के किसी शुक्रवार को आधी रात है। चंद्रग्रहण की रात काफी उपयुक्त मानी गई है। साधान के लिए निर्जन स्थान का चयनकर सफेद वस्त्र का आसन बनाया जाता है, तथा पीले चावल से यंत्र बना लिया जाता है। सुगंध का छिड़काव करने और स्वयं लगाने के बाद साधना के लिए उत्तर दिशा की ओर मुखकर आसन लगाया जाता है। भगवान गणेश का स्मरण कर स्फटिक की मणीमाला से 51 बार मंत्र का जाप किया जाना चाहिए। इस अनुष्ठान को कुल सात, 11 या 21 दिनों तक किया जाना चाहिए। अंतिम दिन 10 माला का जाप करना चाहिए।
अगर आप किसी भी तरह का धार्मिक कार्यक्रम लाइव करवाना चाहते है तो इस नंबर पर सम्पर्क करे 7303398734 Join this channel to get access to perks:
https://www.youtube.com/channel/UCebKTvH5-VUCspEUB-_eclA/join
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.wNisthaDhawaniIPTV_15515748
इस वीडियो को अंत तक देखिये और अगर कोई प्रश्न या सुझाव हैं तो कृपया कमेंट बॉक्स में लिखें। आप हमें निम्न जगहों पर भी फॉलो कर सकते हैं ।
:- Instagram: https://www.instagram.com/nisthadhawani/
Twitter: https://twitter.com/NisthaDhawani
Facebook: https://www.facebook.com/Nisthadhawani
संपर्क करे – 7303398734 –
nistha.tv@gmail.com
– https://nisthadhawani.com/
– https://trust.nisthadhawani.com/