पति की लम्बी उम्र के लिए हरतालिका तीज पर इस विधि से करे पूजा | Hartalika teej
#nisthadhawani #Hartalikateej #teej #teej2022 #shivparvati #divyarehsyam #vastutips #शुभयाअशुभ #horror #healthtips #कभीनहींहोंगेबीमार #yoga #motivation #devotional #bhagwatkatha #hindu #katha
पति की लम्बी उम्र के लिए हरतालिका तीज पर इस विधि से करे पूजा
सावन महीने के बाद भाद्रपद माह शुरू होता है। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है। यह पर्व सुहागिन महिलाओं के लिए खास होता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। मान्यता है कि भगवान शिवजी को अपने पति के रूप में पाने के लिए माता पार्वती ने सबसे पहले इस व्रत का पालन किया था।
हरतालिका तीज व्रत भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को रखा जाता है। सुहागिन महिलाएं और अविवाहित लड़कियां तीज व्रत रखती हैं। इस बार यह व्रत 30 अगस्त 2022 को रखा जाएगा।
शुभ मुहर्त कुछ इस प्रकार से रहेगा :-
शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 29 अगस्त को दोपहर 03.20 बजे से 30 अगस्त की दोपहर 03.33 बजे तक रहेगी। पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 30 अगस्त को सुबह 06.05 बजे से 08.38 बजे तक रहेगा।
हरतालिका नाम क्यूँ पड़ा
माता गौरी के पार्वती रूप में वे शिव जी को पति रूप में चाहती थी, जिस हेतु उन्होंने काठी तपस्या की थी उस वक्त पार्वती की सहेलियों ने उन्हें अगवा कर लिया था. इस करण इस व्रत को हरतालिका कहा गया हैं क्यूंकि हरत मतलब अगवा करना एवम आलिका मतलब सहेली अर्थात सहेलियों द्वारा अपहरण करना हरतालिका कहलाता हैं.शिव जैसा पति पाने के लिए कुँवारी कन्या इस व्रत को विधी विधान से करती हैं .
हरतालिका तीज प्रदोष काल में किया जाता है.सूर्यास्त के बाद के तीन मुहूर्त को प्रदोष काल कहा जाता है.यह दिन और रात के मिलन का समय होता है.
– हरतालिका पूजन के लिए भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की बालू रेत व काली मिट्टी की प्रतिमा हाथों से बनाएं.
– पूजा स्थल को फूलों से सजाकर एक चौकी रखें और उस चौकी पर केले के पत्ते रखकर भगवान शंकर, माता पार्वती और भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करें.
– इसके बाद देवताओं का आह्वान करते हुए भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश का षोडशोपचार पूजन करें.
– सुहाग की पिटारी में सुहाग की सारी वस्तु रखकर माता पार्वती को चढ़ाना इस व्रत की मुख्य परंपरा है.
– इसमें शिव जी को धोती और अंगोछा चढ़ाया जाता है.यह सुहाग सामग्री सास के चरण स्पर्श करने के बाद ब्राह्मणी और ब्राह्मण को दान देना चाहिए.
– इस प्रकार पूजन के बाद कथा सुनें और रात्रि जागरण करें.आरती के बाद सुबह माता पार्वती को सिंदूर चढ़ाएं व ककड़ी-हलवे का भोग लगाकर व्रत खोलें.
हरतालिका तीज व्रत के दौरान क्या नहीं करें –
– हरतालिका तीज व्रत में जल ग्रहण नहीं किया जाता है.व्रत के बाद अगले दिन जल ग्रहण करने का विधान है.
– हरतालिका तीज व्रत करने पर इसे छोड़ा नहीं जाता है.प्रत्येक वर्ष इस व्रत को विधि-विधान से करना चाहिए.
– इस दिन व्रत रखने वाली महिलाएं और युवतियों को पूरी रात जागना होता है.
आज के दिन चिंता और गुस्सा करने से बचें.
– जो महिलाएं किसी कारणवश व्रत नहीं रख पा रही हैं उन्हें तामसिक भोजन, मांसाहार एवं अन्य व्यसनों से भी बचना चाहिए.मन में सात्विक विचार रखना चाहिए.
– अगले दिन शिव-पार्वती की पूजा करने बाद और प्रसाद बांटने के बाद ही प्रसाद ग्रहण किया जाता है.
अगर आप किसी भी तरह का धार्मिक कार्यक्रम लाइव करवाना चाहते है तो इस नंबर पर सम्पर्क करे 7303398734 Join this channel to get access to perks:
https://www.youtube.com/channel/UCebKTvH5-VUCspEUB-_eclA/join
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.wNisthaDhawaniIPTV_15515748
इस वीडियो को अंत तक देखिये और अगर कोई प्रश्न या सुझाव हैं तो कृपया कमेंट बॉक्स में लिखें। आप हमें निम्न जगहों पर भी फॉलो कर सकते हैं ।
:- Instagram: https://www.instagram.com/nisthadhawani/
Twitter: https://twitter.com/NisthaDhawani
Facebook: https://www.facebook.com/Nisthadhawani
संपर्क करे – 7303398734 –
nistha.tv@gmail.com
– https://nisthadhawani.com/
– https://trust.nisthadhawani.com/